अजय देवगन के पिता वीरु देवगन की शोक सभा में पहुंचा बॉलीवुड, इन सितारों ने जताया दुख

 

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन 27 मई को दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया। वीरू देवगन का अंतिम संस्कार विले पार्ले वेस्ट श्मशान घाट में हुआ था। इस दौरान शाहरुख खान, सनी देओल, संजय दत्त कई बॉलीवुड सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। हाल ही में वीरू देवगन की शोक सभा रखी गई, जिसमें भी कई सितारे शामिल हुए।

 

 

इस शोक सभा के लिए अजय देवगन अपनी पत्नी एक्ट्रेस काजोल और बेटी नायसा के साथ पहुंचें। उनके बाद यहां बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ आए। उनके अलावा वीरू देवगन की शोक सभा में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, तब्बू, रवीना टंडन, उर्मिला मातोंडकर, कुणाल खेमू, सुनील शेट्टी, जायद खान, कबीर बेदी, गुलशन ग्रोवर, सुनील पाल जैसे सेलेब्स भी पहुंचे। 

 

Veeru Devgan prayer meet

 

आपको बता दें कि 27 मई को वीरू देवगन के निधन के बाद देवगन परिवार ने एक ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा, ‘गहरे दुख के साथ हमें ये बताते हुए खेद है कि एक्शन मास्टर और एक्टर अजय देवगन के पिता श्री वीरू देवगन का आज सुबह निधन हो गया।’

वीरू देवगन ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में दी। वे एक्शन डायरेक्टर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे। वीरू देवगन ने 1999 में आई फिल्म हिंदूस्तान की कसम बनाई थी। इस फिल्म में उनके बेटे अजय देवगन और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नजर आए। वीरू के निधन के बाद अमिताभ सदमे में थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीरू के निधन को लेकर एक इमोशनल मैसेज भी दिया। जिसमें उन्होंने वीरू देवगन से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्हें खोने के बारे में लिखा।

 

गौरतलब है कि अजय देवगन ने अपने पिता की सेहत के चलते फिल्म दे दे प्यार दे के 15 दिनों के प्रमोशनल इवेंट्स भी रद्द कर दिए थे। वीरू देवगन को आखिरी बार अजय की फिल्म टोटल धमाल के प्रिव्यू में देखा गया था।

Back to top button