अजय देवगन की Raid 2 से भी नहीं डरी सूर्या की ‘रेट्रो’, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लाई आंधी

तमिल सिनेमा की एक्शन ड्रामा रेट्रो (Retro) सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है। भले ही सूर्या की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म कंगुवा (Kanguva) खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन उनकी हालिया फिल्म रेट्रो का क्रेज दर्शकों के बीच खूब दिख रहा है। मूवी को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली थी और अब दूसरे दिन की भी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गई है।

कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी फिल्म रेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में पूजा हेगड़े, जयराम, श्रिया सरन, प्रकाश राज और नस्सर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज था और मूवी जब थिएटर्स में आई तो इसे काफी पसंद भी किया गया। यही नहीं, IMDb ने तो इस फिल्म को 8.7 रेटिंग दी है।

पहले दिन मारी टक्कर
अब फिल्म को बढ़िया रिव्यू मिला है तो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तो आंधी आना तो लाजमी है। पहले दिन रेट्रो ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 को टक्कर दी थी। इस फिल्म ने अजय देवगन स्टारर मूवी के बराबर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, दूसरे दिन रेट्रो अजय देवगन की रेड 2 को पछाड़ पाने में फेल हो गई।

दूसरे दिन रेट्रो की घटी कमाई
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, रेट्रो ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म का टोटल बिजनेस 26.75 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी ओर रेड ने दूसरे दिन 11 करोड़ रुपये से ऊपर कमाया है। अब देखना होगा कि वीकेंड में सूर्या की रेट्रो कमाल दिखा पाती है या नहीं।

क्या है रेट्रो की कहानी?
रेट्रो एक एक्शन और रोमांस ड्रामा है जिसमें एक गैंगस्टर अपनी बीवी के लिए हिंसा से दूर रहने का फैसला लेता है और शांति से जिंदगी बिताना चाहता है। फिल्म में पारी यानी कन्नन का किरदार सूर्या ने निभाया है, जबकि रुक्खमणि का किरदार पूजा हेगड़े ने निभाया है। फिल्म की कहानी निर्देशक कार्तिक ने ही लिखी है।

Back to top button