अजमेर: साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़े 3 युवक गिरफ्तार

अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने साइबर ठगी के नेटवर्क को सहयोग देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने भोले-भाले लोगों के नाम से बैंक खाते और सिम कार्ड खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेच दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई बैंकों की पासबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
सिविल लाइन थानाधिकारी शंभू सिंह शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक चौहान (21) पुत्र रामभारत चौहान, तरुण चिंटा (22) पुत्र कमलेन्द्र प्रताप चिंटा और सुनील आचरा (21) पुत्र रामेश्वरलाल आचरा के रूप में हुई है।
सीआई शंभू सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया है कि ये युवक भोले-भाले लोगों से संपर्क कर उन्हें बैंक खाता खुलवाने और मोबाइल सिम जारी करवाने के लिए प्रेरित करते थे। बदले में उन्हें कुछ कमीशन का लालच दिया जाता था। खाते और सिम कार्ड मिलने के बाद आरोपी उन्हें साइबर अपराधियों को ऊंचे दामों पर बेच देते थे। ये अपराधी इन खातों और सिम का उपयोग ऑनलाइन ठगी और अन्य वित्तीय अपराधों में करते थे।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों की पासबुक, एटीएम कार्ड और कई मोबाइल सिम कार्ड जब्त किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क अजमेर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी सक्रिय था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन खातों और सिम का उपयोग किन साइबर फ्रॉड मामलों में किया गया है।
कार्रवाई में एएसआई सुवालाल, कांस्टेबल समित सहारण और अभय सिंह का विशेष योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा ।