अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राजस्थान में अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में एक कागज फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, फैक्ट्री में विकराल आग के चलते आसपास की इकाइयों को नुकसान पहुंचा है।
अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात को एक कागज फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग विकराल होने के चलते आसपास की इकाइयों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह आदर्श नगर के पालरा इलाके में स्थित है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग इतनी भीषण है कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। हालांकि, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
सुबह तक आग पर काबू पाने की उम्मीद: फायर ऑफिसर
फायर ऑफिसर गौरव तंवर ने बताया कि जैसे ही हमें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।