अजगर ने इतनी मजबूती से जकड़ा शिकार, उतार दिया मौत के घाट

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों की रूह कंपा दी। वीडियो में एक बहुत बड़ा अजगर अपने शिकार को कसकर लिपटा हुआ नजर आता है।
अजगर एक ऐसा सांप है, जो जहरीला नहीं होता फिर भी दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है। वजह यह है कि अजगर अपने शिकार को काटकर नहीं, बल्कि दबोचकर मारता है। उसकी पकड़ इतनी जबरदस्त होती है कि कोई भी जानवर या इंसान उसके चंगुल से आसानी से निकल नहीं पाता। खासकर छोटे जानवर तो उसके लिए बहुत आसान शिकार बन जाते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों की रूह कंपा दी। वीडियो में एक बहुत बड़ा अजगर अपने शिकार को कसकर लिपटा हुआ नजर आता है। आसपास मौजूद लोग उसे छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अजगर किसी भी हालत में अपने शिकार को छोड़ने को तैयार नहीं होता।
अजगर से अपने शिकार को जकड़ा
वीडियो में साफ दिखता है कि लोग पानी डालकर अजगर को ढीला करने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी डंडे की मदद से शिकार को बचाने की कोशिश करता है। लेकिन अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि पानी और डंडे के वार भी उस पर असर नहीं कर पाए। इससे साफ समझ आता है कि जब अजगर किसी को जकड़ लेता है, तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। यही उसका शिकार करने का तरीका है। वह जहरीले सांपों की तरह काटकर जान नहीं लेता, बल्कि अपने पूरे शरीर की मांसपेशियों से इतनी जोर से दबाता है कि शिकार का दम घुट जाता है।
खतरनाक वीडियो देख कांपे लोग
यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इसे @BhaiWriter3750 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया, साथ ही कैप्शन में लिखा गया, “बहुत ही भारी-भरकम अजगर ने किसी चीज को जकड़ रखा है। रेस्क्यू टीम उसे छुड़ाने की कोशिश कर रही है। ऐसे खतरनाक अजगरों से सावधान रहें।” महज 55 सेकंड का यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से फैल रहा है। अब तक इसे एक लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सैकड़ों लोगों ने इस पर लाइक किया है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। किसी ने रेस्क्यू टीम की तारीफ की तो किसी ने अजगर को देख अपनी दहशत जाहिर की।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने लिखा, “इतना बड़ा अजगर देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। रेस्क्यू टीम की हिम्मत काबिले-तारीफ है। प्रकृति का संतुलन जरूरी है, लेकिन इंसानों की सुरक्षा भी सबसे पहले होनी चाहिए।” वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, “ये नजारा जितना डरावना है, उतना ही रोमांचक भी।”