अजगर और कोबरा की हुई भयंकर लड़ाई, एक- दूसरे को डसा और जकड़ा लेकिन बाद में हो गई मौत

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक बड़ा अजगर और एक जहरीला कोबरा आपस में भयंकर लड़ाई लड़ रहे हैं। दोनों ही काफी बड़े आकार के हैं और एक-दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
धरती पर सांप हमेशा से ही इंसानों के लिए डर का कारण रहे हैं। कहा जाता है कि सांपों की हजारों प्रजातियां मौजूद हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ कुछ ही जहरीली होती हैं। जहरीले सांपों में कोबरा का नाम सबसे ऊपर आता है। कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर किसी इंसान को वह डस ले और समय रहते इलाज न मिले तो उसकी मौत कुछ ही घंटों में हो सकती है। दूसरी ओर अजगर जैसे सांप जहरीले तो नहीं होते, लेकिन अपनी ताकत और शिकार को जकड़ने की क्षमता से बेहद खतरनाक माने जाते हैं। अब अगर इन दोनों सांपों की आपस में भिड़ंत हो जाए तो नजारा कितना डरावना होगा, ये सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक बड़ा अजगर और एक जहरीला कोबरा आपस में भयंकर लड़ाई लड़ रहे हैं। दोनों ही काफी बड़े आकार के हैं और एक-दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर ने कोबरा को अपने जबड़े से इतनी मजबूती से पकड़ रखा है कि कोबरा चाहकर भी खुद को छुड़ा नहीं पा रहा। अजगर ने उसे एक पल की भी ढील नहीं दी, जिससे कोबरा अपने जहरीले दांतों का इस्तेमाल ही नहीं कर सका।
अजगर और कोबरा की दिखी लड़ाई
असल में अजगर जहरीला नहीं होता। वह अपने शिकार को काटकर या जहर से नहीं मारता, बल्कि उसे पूरी ताकत से लपेटकर या जबड़े में दबाकर दम घुटने से मार देता है। यही कारण है कि इस वीडियो में भी अजगर का पलड़ा भारी दिखाई देता है। कोबरा की ताकत उसका जहर है, लेकिन जब उसे हमला करने का मौका ही न मिले तो वह कमजोर साबित हो जाता है।
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
53 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इतने छोटे से वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। अब तक इसे 5 लाख 49 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने इसे लेकर दिलचस्प बातें लिखीं। एक यूजर ने कहा कि शायद कोबरा ने अजगर की पूंछ या उसके आस-पास काटा होगा और इसी वजह से वो ऐसी स्थिति में पहुंच गया। उन्होंने यह भी बताया कि आमतौर पर कोबरा अपने विरोधी के सिर पर वार करता है, जिससे दूसरा सांप कुछ समझ ही नहीं पाता और वहीं ढेर हो जाता है। वहीं, एक और यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा कि कैमरामैन ने दोनों की मदद क्यों नहीं की। उसे कम से कम कोशिश करनी चाहिए थी कि किसी तरह सांपों को अलग किया जा सके।