अन्नू कपूर: अच्छे कलाकारों की मिट्टी पलीत कर देता है सिस्टम

  • इंदौर.ख्यात अभिनेता अन्नू कपूर का कहना है कि यह मेरा ही दुर्भाग्य है कि बॉलीवुड ने मेरी अभिनय क्षमता का भरपूर दोहन नहीं किया। फिल्मों में मेरा सदुपयोग नहीं किया गया। शायद यह मेरी नियति है कि वह कभी मुझ पर मुस्कराई नहीं लेकिन मैं इस पर रोऊंगा नहीं। मैं तो अभिनय का मजदूर हूं, अभिनय लगातार करता रहूंगा। यह बात उन्होंने इंदौर सिटी भास्कर से कही। वे रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने इंदौर आए हैं। स्टीरियो टाइप रोल अच्छे कलाकार की मिट्टी पलीत कर देती हैं। और भी बताईं फिल्म इंडस्ट्री की रोचक बातें…
    अन्नू कपूर: अच्छे कलाकारों की मिट्टी पलीत कर देता है सिस्टम
    सिस्टम अच्छे कलाकारों की मिट्टी पलीत कर देता है
    – वे कहते हैं कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में यह चलन है कि ज्यादातर अभिनेताओं-अभिनेत्रियों को स्टीरियो टाइप रोल मिलते हैं। 
    – यह सिस्टम अच्छे से अच्छे से कलाकारों की मिट्टी पलीत कर देता है। 
    – लेकिन इस सिस्टम के बीच भी कुछ बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने अभिनेता और अभिनय की गरिमा को बरक़रार रखा 
    – इसमें बलराज साहनी, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, ओम पुरी और अमिताभ बच्चन हैं।

    ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी कब तक रहेंगे
    – मनोज वाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी हैं।
    – लेकिन इन्हें कब तक अच्छी फिल्मों में अच्छे रोल मिलेंगे और ये कब तक टिके रहेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता।
    – मैं मानता हूं कि एक अभिनेता को लंब समय तक टिके रहने के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।
    – मैंने यहां होटल में होने के बावजूद पास ही मेघदूत गार्डन में एक घंटा मॉर्निंग वॉक की।
    – हमें अपनी जड़ों से ताकत हासिल करना होगी- उन्होंने कहा कि हमें अपनी देश की संस्कृति और अपने निज को बचाना है।
    – अपनी मौलिकता को बचाना है। और बचाने के साथ ही नई पीढ़ी तक यह पहुंचाना है कि हमारी संस्कृति और परंपरा क्या है।
    – वरना विदेशी हम पर चोरी का आरोप लगाते रहेंगे। इसके लिए अपनी जड़ों से हमें ताकत हासिल करना होगी।
     
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button