अचानक टूट गया ‘360 डिग्री’ झूला, खुशियों के बीच मच गई चीख पुकार

सऊदी अरब के ताइफ शहर में स्थित एक मनोरंजन पार्क में बड़ा हादसा हुआ है। पार्क में लगे एक 360 डिग्री घूमने वाला झूला अचानक टूट गया। इस हादसे में 23 लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो लोगों को डरा रहा है।
लोग बैठे थे और टूट गया झूला
रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 31 जुलाई की है। बताया जाता है कि पार्क में लोग मनोरंजन कर रहे थे, कुछ लोग 360 डिग्री वाले झूले पर झूल रहे थे, इसकी समय झूला बीच में से ही टूट गया। झूले का दोनों हिस्सा जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में 23 लोगों की जान गई है।
सामने आया घटना का वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग झूले का आनंद ले रहे होते हैं। इसी समय झूला बीच से ही टूटता है और जमीन पर आ गिरता है। इस दौरान झूले पर सवार लोग चीखते चिल्लाते हुए नजर आ रहे होते हैं। सामने आया वीडियो लोगों को डरा भी रहा है।
मामले की जांच शुरू
एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति से झूले का खंभा पीछे की ओर मुड़ा और दूसरी ओर खड़े कुछ लोगों में जा लगा। कुछ लोग झूला गिरते समय झूले पर ही बैठे थे। इसके बाद सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य में लग गईं। इस मामले की जांच संबंधित अधिकारियों ने शुरू कर दी है।