अचानक टूटा एस्केलेटर और उसमें महिला समा गई नीचे, गोद में था बच्चा

वीडियो की शुरुआत बेहद नॉर्मल लगती है। भीड़ भाड़ वाले किसी मॉल या पब्लिक प्लेस में एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ एस्केलेटर से नीचे उतर रही होती है।
यह वीडियो उन पलों में से एक है, जिसे देखने के बाद आप चाहकर भी खुद को संभाल नहीं पाते। सोशल मीडिया पर फैल रहा यह क्लिप हजारों लोगों के दिल को छू चुका है। वजह सिर्फ इतनी-सी है। वीडियो में एक मां है और मां जब मुश्किल वक्त में अपने बच्चे को बचाने के लिए क्या कुछ कर सकती है, यह इसमें साफ दिखता है। कहा भी जाता है कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई है। और यह वीडियो इस बात को सच साबित करता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत बेहद नॉर्मल लगती है। भीड़ भाड़ वाले किसी मॉल या पब्लिक प्लेस में एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ एस्केलेटर से नीचे उतर रही होती है। सब कुछ शांत और ठीक ठाक दिखाई दे रहा होता है, लेकिन अचानक हालात ऐसे बिगड़ते हैं कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिलता। एस्केलेटर की मशीन में अचानक खड़खड़ाहट होती है और कुछ ही सेकंड में उसका एक हिस्सा टूटकर अंदर की ओर धंस जाता है। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाए। महिला और बच्चा संतुलन खोने लगते हैं।
मां ने बच्चे को पहले बचाया
ऐसे में जो कदम उस महिला ने उठाया, वही लोगों को भावुक कर गया। बच्चा हाथ से फिसलने ही वाला था कि वह महिला बिना एक पल सोचे, पूरी ताकत से अपने बच्चे को ऊपर की ओर धक्का देती है, जहां पहले से दो महिलाएं खड़ी थीं। वे दोनों तुरंत बच्चे को पकड़ लेती हैं और उसे सुरक्षित जगह पर खींच लेती हैं। इन महिलाओं की कोशिशें यहीं नहीं रुकतीं। वे नीचे फंसी महिला को भी बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन एस्केलेटर का हिस्सा इतनी तेजी से अंदर की ओर खिंच रहा था कि कोई कुछ कर ही नहीं पाता।
मशीन में समा गई महिला
बच्चा ऊपर सुरक्षित ले लिया जाता है, लेकिन मां नीचे गिरती चली जाती है और कुछ ही क्षणों में पूरी तरह मशीन के अंदर समा जाती है। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन देखने वालों के मन में एक भारी सन्नाटा छोड़ जाता है। यह देखकर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएं, ऐसा दृश्य है। इस घटना का सही लोकेशन क्या है, यह फिलहाल साफ नहीं है। कई यूजर्स का कहना है कि यह किसी एशियाई देश का मामला हो सकता है, जबकि कुछ इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं। लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता कि यह कहां का है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “मां सच में सुपरहीरो होती है।” तो किसी ने कहा, “अब एस्केलेटर देखने का भी मन नहीं कर रहा।” एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि “मां ने अपने बच्चे को बचाने में एक पल भी नहीं लगाया, खुद की जान की परवाह तक नहीं की। यही मां होती है।”





