अगले हफ्ते आ रहे 4 नए आईपीओ, सोमवार से मिलेगा पैसा लगाने का मौका !

लगभग हर हफ्ते ही शेयर बाजार में नए-नए IPO आते हैं। अगले हफ्ते भी शेयर बाजार में 4 नए IPO आने वाले हैं। इनमें से दो आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि 2 आईपीओ एसएमई (Upcoming SME IPO) होंगे। मेनबोर्ड के आईपीओ में ब्लूस्टोर ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल (BlueStone Jewellery & Lifestyle IPO) और रीगल रिसोर्सेज (Regaal Resources IPO) शामिल हैं।

वहीं एसएमई आईपीओ में महेंद्र रियल्टर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Mahendra Realtors & Infrastructure) और आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस (Icodex Publishing Solutions IPO) शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी की डिटेल।

आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस
आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस का आईपीओ 11 अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 98-102 रु है। हालांकि इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी (Grey Market Premium) सिर्फ 2 रु है।

ब्लूस्टोर ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल
ब्लूस्टोर ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल का आईपीओ भी 11 अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 492-517 रु है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 12 रु है। ब्लूस्टोन, जिसकी स्थापना 2011 में गौरव सिंह कुशवाहा ने बेंगलुरु में की थी, फाइन ज्वैलरी के लिए भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स पोर्टल में से एक है।

रीगल रिसोर्सेज
रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ भी 12 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 96-102 रु है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 22 रु है। रीगल रिसोर्सेज एक भारतीय प्रमुख एग्रो-प्रोसेसिंग कंपनी है जो बेस्ट क्वालिटी वाले मक्का स्टार्च, स्पेशियलिटी स्टार्च, फूड ग्रेड स्टार्च और स्टार्च डेरिवेटिव्स प्रोडक्ट्स बनाती है।

महेंद्र रियल्टर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
इसका आईपीओ भी 12 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 75-80 रु है। वहीं इसका जीएमपी सिर्फ 6 रु है। महेंद्र रिलेटर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मुंबई की एक लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button