अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू कर दी तैयारी

अगले साल भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल कैप्टन मिचेल मार्श ने अपनी एक रणनीति का खुलासा भी कर दिया है जो भारत के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। मिचेल मार्श ने साफ कर दिया है कि वह विश्व कप में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

मिचेल मार्श ने कहा है कि वह टी20 में टीम के लिए ओपनिंग करेंगे और उनके जोड़ीदार होंगे ट्रेविस हेड। हेड वही बल्लेबाज है जिसने भारत से वनडे वर्ल्ड कप छीन लिया था और उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को परेशान किया था। हेड की गिनती तूफानी बल्लेबाजों में होती है। वहीं मार्श को भारत की पिचों पर ओपनिंग करने का अनुभव है। उनहोंने आईपीएल में पिछले सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए ओपनिंग की थी और जमकर रन बनाए थे।

फेल रही है ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में ओपनर की समस्या खत्म नहीं हो रही है। सीमित ओवरों में इस टीम ने कई संयोजन और खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन अभी तक कुछ खास परिणाम नहीं निकल सके। ओपनिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, जैक फ्रेजर मैक्गर्क को मौके दिए। हालांकि, मार्श का मानना है कि निरंतरता काफी जरूरी है और इसलिए वह हेड के साथ मिलकर लगातार ओपनिंग करेंगे।

मार्श ने कहा, “भविष्य में मैं और हेड टीम के लिए ओपनिंग करेंगे। जाहिर है कि हम दोनों साथ में काफी खेले हैं। हमारी दोस्ती अच्छी है इसलिए हम ओपनिंग करेंगे।” मार्श ने ये बात साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले कही। इसी सीरीज से ये दोनों ओपनिंग करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।

वेस्टइंडीज को दी थी मात
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद आ रही है। उसने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से मात दी। इस सीरीज में टिम डेविड ने जमकर रन बनाए थे और 37 गेंदों पर शतक जमाया था। उन्होंने 37 गेंदों पर शतक जमाया था जो टी20 में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा जमाया गया सबसे तेज शतक था। टिम डेविड को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खिलाने की चर्चा भी हो रही है।

मार्श ने कहा, “हमने इस बारे में बात की है। हमने वेस्टइंडीज में ये देखा कि वह अपने आम बैटिंग नंबर से ऊपर आए। वह जितनी ज्यादा गेंदें खेलेंगे उम्मीद है कि वह उतने ज्यादा मैच हमें जिताएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button