अगर स्लो है घर का Wi-Fi, तो इन 5 तरीकों को अपनाएं; मिलेगी धुंआधार स्पीड

क्या आप भी लगातार स्लो इंटरनेट और बफरिंग से परेशान हैं? Wi-Fi कनेक्शन अगर स्लो हो तो तो गुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने राउटर की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं और घर में Wi-Fi स्पीड को बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

राउटर प्लेसमेंट सबसे जरूरी है
आपका राउटर घर के किस हिस्से में रखा है, इससे उसकी स्पीड और कवरेज काफी प्रभावित होती है। इसे हमेशा घर के सेंटर में, खुली जगह पर और ऊंचाई पर रखें। दीवारों, बेसमेंट या क्लोसेट में रखने से बचें। माइक्रोवेव, कॉर्डलेस फोन या मेटल ऑब्जेक्ट्स के पास रखने से भी सिग्नल कमजोर हो जाता है।

चैनल बदलें
आपका राउटर कुछ स्पेसिफिक चैनल्स पर काम करता है। अगर आप फ्लैट या भीड़-भाड़ वाले एरिया में रहते हैं तो पड़ोसियों के राउटर भी उसी चैनल पर हो सकते हैं, जिससे नेटवर्क स्लो हो जाता है। स्मार्टफोन पर Wi-Fi Analyzer ऐप से कम भीड़ वाले चैनल का पता करें और राउटर सेटिंग्स में जाकर उसे बदल दें। राउटर में 2.4 GHz और 5 GHz दोनों बैंड मिलते हैं, जहां 5 GHz तेज और कम भीड़ वाला होता है लेकिन इसकी रेंज थोड़ी कम रहती है।

राउटर का फर्मवेयर अपडेट करें
जिस तरह मोबाइल या कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट आते हैं, वैसे ही राउटर में भी फर्मवेयर अपडेट आते रहते हैं। ये अपडेट स्पीड, सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी को बेहतर बनाते हैं। अपने राउटर की मैनुअल या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक करें और लेटेस्ट फर्मवेयर इंस्टॉल करें।

नेटवर्क को सिक्योर करें
अगर आपका Wi-Fi पासवर्ड से सुरक्षित नहीं है, तो कोई भी आपके नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकता है और आपकी इंटरनेट स्पीड धीमी कर सकता है। हमेशा WPA2 या WPA3 एन्क्रिप्शन वाला मजबूत पासवर्ड लगाएं और डिफॉल्ट SSID (नेटवर्क नाम) बदल दें। इससे आपका इंटरनेट सिर्फ आपके ही कंट्रोल में रहेगा।

नया राउटर या एक्सटेंडर लगाएं
अगर आपका राउटर पुराना है तो हो सकता है वो आज की हाई-स्पीड इंटरनेट और मल्टीपल डिवाइस को सपोर्ट न कर पा रहा हो। नए राउटर्स Wi-Fi 6 (802.11ax) जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो तेज और ज्यादा एफिशिएंट होते हैं। बजट कम हो तो Wi-Fi Extender या Mesh Wi-Fi सिस्टम भी घर के डेड स्पॉट्स को कवर कर सकते हैं।

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना इंटरनेट प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट किए अपने Wi-Fi की स्पीड और परफॉर्मेंस को काफी हद तक सुधार सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button