अगर गणेश चतुर्थी पर गलती से दिख जाए चांद, तो दोष से बचने के लिए करें ये उपाय

एक बार भगवान श्रीकृष्ण ने गलती से चतुर्थी का चांद देख लिया था जिस कारण उनपर चोरी का झूठा आरोप लग गया था। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर आपने भी गलती से गणेश चतुर्थी का चांद देख लिया है तो आप ये उपाय कर सकते हैं। इससे आप दोष से बचे रहते हैं।

गणेश चतुर्थी का चांद न देखने के पीछे एक कथा मिलती है, जिसके अनुसार, एक बार चंद्रमा ने भगवान गणेश का उपहास किया था। इस कारण गणेश जी ने उन्हें श्राप दिया कि जो भी गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को देखेगा, उसपर मिथ्या दोष यानी झूठा आरोप लग जाएगा। इसलिए गणेश चतुर्थी पर चांद देखने की मनाही होती है।

नहीं लगेगा दोष
अगर आप गलती से गणेश चतुर्थी पर चांद देख लिया हैं, तो दोष से बचने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए गणेश जी के निमित्त व्रत रखें और उन्हें 5 प्रकार के फल भी अर्पित करें। साथ ही इस दिन पर जरूरतमंदों और गरीबों में अपनी क्षमता के अनुसार, फल या सोने-चांदी आदि का दान करना चाहिए। इससे आप मिथ्या कलंक से बचा जा सकता है।

कर सकते हैं ये उपाय
गणेश चतुर्थी पर यदि आपको गलती से चांद दिख जाए आपको भगवान श्रीकृष्ण और जाम्बवंत जी से जुड़ी कथा सुननी चाहिए। इसी के साथ आप चंद्रदर्शन के दोष से बचने के लिए इस मंत्र का जप भी कर सकते हैं –

सिंह: प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हत:।

सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकर:॥

यह भी है मान्यता
गणेश चतुर्थी पर चंद्रदर्शन करने के दोष से बचने के लिए आप ये उपाय भी कर सकते हैं। इसके लिए 27 बुधवार तक गणेश मंदिर जाएं और गणेश जी की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान गणेश जी को 21 दूर्वा अर्पित करें। इससे भी कलंक से रक्षा होती है।

करें इन नामों का जप
अगर आप चतुर्थी पर चांद देखने के दोष से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए ये उपाय भी काफी प्रभावशाली साबित होगा। इसके लिए अष्टमी तिथि के दिन गणेश जी के 12 नामों का जप करें, जो इस प्रकार हैं –

गणेशजी के 12 नाम
वक्रतुंड

एकदंत

कृष्णपिंगाक्ष

गजवक्त्र

लंबोदर

विकट

विघ्नराजेन्द्र

धूम्रवर्ण

भालचंद्र

विनायक

गणपति

गजानन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button