अगर कम बजट में खरीदना चाहते हैं बेहतर स्मार्टफ़ोन, तो यह खबर आपके लिए!

घरेलू मोबाइल प्रौद्योगिकी कंपनी ओकेडब्ल्यूयू ने शुक्रवार को अपना नवीनतम ओमीक्रॉन स्मार्टफोन लांच किया, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी गई है।

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  31 मई तक आधार को बैंक खाते से लिंक करें, अन्यथा खाता हो जाएगा बंद

अगर कम बजट में खरीदना चाहते हैं बेहतर स्मार्टफ़ोन, तो यह खबर आपके लिए!

ये भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट बना रही डीएनए में आंकड़ा संकलन की योजना

ओकेडब्ल्यूयू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अंशुमन अतुल ने बताया, “ओकेडब्ल्यूयू ओमिक्रॉन के साथ हम परिचालन वाले क्षेत्रों में अपने विकास में तेजी लाने की योजना बना रहे हैं और उत्तर भारत में भी परिचालन शुरू करने की योजना बना रहे हैं।”

इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस तकनीक के साथ तथा अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह एंड्रायड मार्शमैलो 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

 
Back to top button