युवाओं को अगर पता चले कि एक ऐसी भी नौकरी है जहां आपको चॉकलेट खाने के भी पैसे मिल रहे हैं तो आप कहेंगे कि ऐसा मुमकिन नहीं। पर यहां हम ऐसे ही एक नौकरी के बारे में बता रहे हैं जिसमें कैडबरी, ओरियो जैसी चॉकलेट प्रोड्क्ट्स बनाने वाली कंपनी Mondelez International दे रही है चॉकलेट लवर्स को दे रही है अनोखा मौका।
इन कंपनी को चॉकलेट टेस्टर्स की तलाश है। Professional Chocolate-tasters की इस वैकेंसी के बारे में हाल ही में कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है। इसके लिए उन्हें ऐसे लोगों की तलाश है, जिन्हें चॉकलेट खाना पसंद हो और वो उसके टेस्ट के बारे में ईमानदारी से बता सकें।
क्या होगा काम-
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 12 लोगों की टीम के साथ काम करना होगा। खास बात ये है कि यह एक पार्ट टाइम जॉब है और कंडिडेट को हफ़्ते में सिर्फ 8 घंटे ही काम करना होगा। इस दौरान कैंडिडेट को बहुत सी चॉकलेट टेस्ट कर उसका सही रिव्यू देना होगा।
सैलरी-
आपको बता दें कि इसके लिए कंपनी 1000 रुपये प्रति के रूप में पैसे दे रही है।
स्थान-
ये जॉब ऑफर इंग्लैंड के लिए है यानि ये जॉब करने के लिए आपको इंग्लैंड जाना होगा। सेलेक्टेड कैंडिडेट को Mondelez International के हेडक्वार्टर Birmingham में काम करना होगा।
जरूरी योग्यता-
सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको न तो किसी भारी भरकम डिग्री की आवश्यकता है, और न ही बहुत ज्यादा एक्सपीरिंयस की। कंपनी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, उसे ऐसे व्यक्ति की तलाश है जिसे चॉकलेट खाना पसंद हो और वो ईमानदारी से प्रोडक्ट का रिव्यू कर सके।
ऐसे होगा सिलेक्शन-
इंटरव्यू प्रोसेस में कैडिंडेट्स को बहुत से Choco-Challenges जो कि चॉकलेट से ही जुड़े हुए हैं उनको पार करना होगा। इसके जरिये उनकी अलग-अलग चॉकलेट को टेस्ट करने की क्षमता को चेक किया जाएगा।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि-
इस जॉब के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2019 है।
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ब्राउजर में टाइप करना होगा mondelez.avature.net/careers पर जाकर यहां दाईं ओर दिए गए सर्च बॉक्स में आप चॉकलेट टेस्टर डालकर इस पोस्ट की जानकारी ले सकते हैं। । लेकिन अगर आपको उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स न मिले तो निराश मत होइएगा क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने ऐसा ही जॉब ऑफ़र निकाला था, तो LinkedIn पर उन्हें दुनियाभर से करीब 6000 लोगों के आवेदन आए थे।