अगर आप भी खरीदना चाहते है दिवाली से पहले कार, तो इस खबर को जरूर पढ़े

मारुती सुजुकी इंडिया के साथ टाई-अप करने के बाद से ही टोयोटा भी अब भारतीय बाजार में ज्यादा ध्यान देने लगी है। कुछ रिपोर्ट से अब यह बात सामने आ रही है कि टोयोटा इस साल त्यौहार सीजन में भारत में अपनी एक नई 7 सीटर कार लॉन्च करेगी।
केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में रजिस्टर करके 5 लाख रुपये पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
आपको बता दे की यह कार कोई और नहीं बल्कि इसी साल इंडोनेशिया में लॉन्च की गई 2018 टोयोटा रश है। मारुती सुजुकी के साथ टाई-अप करने के बाद से यह टोयोटा की भारत में पहली कार लॉन्च होगी।
टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा अब भारत में थोड़ी पुरानी हो चुकी है, इसलिए टोयोटा अपनी ने 2018 रश को भारत में उतारना चाहता है। टोयोटा रश टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के साथ ही बाजार में बेचीं जाएगी। टोयोटा रश सेकंड जनरेशन एलुमिनियम फ्रेम चेसि पर तैयार की गई है। टोयोटा रश विशेष रूप से भारत और अन्य समान बाजारों के लिए तैयार किया गया है।
2018 रश रश की कीमत की बात की जाए तो रश भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करेगी। यह भारत में हुंडई क्रेटा और रेनॉल्ट डस्टर जैसी बेहतरीन कार के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। इसको देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत तक़रीबन 6 से 9 लाख रुपये की बीच होगी।
2018 टोयोटा रश के इंजन की बात करे तो यह एक 1.5-लीटर ड्यूल-वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा, जो 107 बीएचपी की पावर 6,000 आरपीएम पर और 188 एनएम टोक़ 4,200 आरपीएम पर पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
नई टोयोटा रश के फीचर्स की बात करे तो इसमें एक एलईडी हेडलाम्प, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, 17 इंच के मिश्र धातु एलॉय व्हील, रीयर एलईडी लैंप, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच टचस्क्रीन इंफूटमेंट सिस्टम और छह एयरबैग दिया गया है।
केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में रजिस्टर करके 5 लाख रुपये पाने के लिए यहाँ क्लिक करें