राजनैतिक भ्रष्टाचार कर रही बीजेपी, लालच देकर तोड़ रही हमारे एमएलसी: अखिलेश यादव

लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार से लेकर यूपी तक राजनीतिक भ्रष्टाचार फैला रखा है।
लखनऊ में एक इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन में पहुंचे अखिलेश ने कहा, ये एक शिक्षा संस्थान है जो ना केवल अच्छी पढ़ाई करवाएगा बल्कि चरित्र निर्माण भी करेगा। अगर यहां पहले आया होता तो मेरे नाम के साथ पूर्व न लगा होता।
अभी अभी: अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही अखिलेश को लगा करारा झटका! दो मुस्लिम एमएलसी ने दिया इस्तीफा! बीजेपी में होंगें शामिल!
हम गाजीपुर के लिए सड़क बना रहे थे कि जल्दी पहुंचा जा सके लेकिन गाजीपुर के लोगों ने यहां स्कूल खोला है, उनको धन्यवाद। विदेश में पढ़ाई करके यहां स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद। अमेरिका में पढ़ाई से जो अनुभव मिला होगा उसका लाभ यहां के बच्चों को मिलेगा।
बचपन में पढ़ाई अच्छी मिलती है तो भविष्य अच्छा हो जाता है। शिक्षा मित्र बड़े पैमाने पर आंदोलन में हैं और सरकार कह रही है कि हमने हवा दी है। मैंने हवा नहीं दी बल्कि सरकार तो उन्हें पिटवाने का काम कर रही है। हमने तो अपनी सरकार में किसी घटना में मृत्यु पर 20 लाख देने का काम किया है।