अखिलेश बोले, शिवपाल के समर्थकों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं

लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव अब खुलकर चाचा शिवपाल के विरोध में उतर आये हैं।जहां उन्होंने शिवपाल यादव के करीबियों को टिकट देने से इंकार कर दिया वहीँ अब उनका कहना है कि उनके समर्थकों के लिए समाजवादी पार्टी में कोई जगह नहीं।
अखिलेश यादव ने कहा-पार्टी के ही कुछ लोगों की वजह से लड़ाई हुई
दरअसल हाथरस में आयोजित एक चुनावी भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो लोग लड़ाई में मेरे साथ नहीं हैं उनके लिए सपा में कोई जगह नहीं है। पार्टी के ही कुछ लोगों की वजह से लड़ाई हुई और कुछ लोग हमारा विरोध कर रहे हैं और हमारे द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवारों का भी विरोध कर रहे हैं।’
उन्होंने अपने पिता मुलायम के बारे में कुछ नहीं कहा। लेकिन चुनावी पोस्टर्स और रैलियों में से मुलायम गायब हैं। उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव पहले ही सपा-कांग्रेस गठबंधन पर आपत्ति जाता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि सपा को जीत के लिए किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है। वह सपा-कांग्रेस के लिए रैली करने से भी मना कर चुके हैं।