अखिलेश ने अपनी लिस्ट से गायब किया मुलायम की छोटी बहू अपर्णा का नाम

यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से सीएम अखिलेश यादव ने 235 सीटों पर कैंडिडेट्स की अपनी लिस्ट गुरुवार रात जारी कर दी. इस लिस्ट में सबसे चौकाने वाली बात ये है कि इसमें मुलायम की छोटी बहू अपर्णा का नाम नहीं है. जबकि अपर्णा यादव का नाम लखनऊ कैंट से साल भर पहले ही घोषित हो चुका था.
रामगोपाल ने किया अखिलेश का समर्थन, शिवपाल के खिलाफ जमकर उगला आग
अखिलेश की लिस्ट में लखनऊ कैंट से कैंडिडेट नहीं.
– इसके बाद गुरुवार को अखिलेश ने अपने चहेते लोगों की एक कैंडिडेट लिस्ट जारी की. इसमें कुल 235 कैंडिडेट्स और विधानसभा सीट के नाम थे.
– लेकिन इस लिस्ट में न लखनऊ कैंट से कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है.
– बीते दिनों जब परिवार में विवाद बढ़ा था तो ऐसी खबरें आईं थीं कि एक धड़ा अपर्णा को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहता है.
– एक युवा नेता ने तो बकायदा लेटर लिख कर इस विवाद के लिए साधना को दोषी ठहरा दिया था.
– इसके बाद से ही अखिलेश अपर्णा से नाराज चल रहे थे. साथ ही उनको यह अपर्णा के सीएम उम्मीदवार बनने की खबरें भी रास नहीं आई थीं.
– बता दें, जब अपर्णा को लखनऊ कैंट से टिकट दिया गया था, तो वो नाराज हो गईं थीं.– जानकारों की माने तो अपर्णा यादव सेफ सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं और उन्हें जहां से टिकट दिया गया है उसपर सपा कभी काबिज नहीं हो सकी है.– इसके बाद से ही अपर्णा नाखुश थीं, लेकिन फिर समर्थकों और खुद मुलायम के समझाने पर वे लखनऊ कैंट से लड़ने को तैयार हुईं थीं.