अखिलेश के राज में UP में हो रहा महिला पर भीषण अत्याचार, सरेआम उतारने पड़े….

अखिलेश के राज में UP में हो रहा महिला पर भीषण अत्याचार, सरेआम उतारने पड़े…. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्य मंत्री क्या हुए सारे यादव ही मुख्य मंत्री हो गए इसलिए उत्तर प्रदेश के दनकौर क्षेत्र के “परवीन यादव” नाम के इस SO की बरबरता देखिये परवीन यादव नाम के इस SO ने एक दलित परिवार पर अपनी कैसी दबंगई दिखाई है|
एक दलित परिवार के साथ ये घोर अत्याचार है, घोर अन्याय है,अभद्र व्यव्हार,और यु पी सरकार के द्वारा जनता का अनादर है,परवीन यादव नाम के इस SO ने आज एक दलित परिवार के साथ किया है कल किसी और तबके के साथ कोई और यादव कर सकता है इसलिए आप चाहे दलित परिवार से हो चाहे किसी और समाज से हिन्दू हो या मुसलमान हो सिक्ख हो या इसाई,किसी परिवार या किसी औरत की ऐसी गिरी हुई बेज्जती किसी दबंग द्वारा आप को बर्दास्त नहीं करनी चाहिए|