यूपी चुनाव 2017: अखिलेश को सबसे बड़ा झटका, बसपा में शामिल हुआ यह बड़ा नेता!

लखनऊ। समाजवादी पार्टी को यूपी चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी ने सपा को छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं। अंबिका चौधरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी में शामिल कराया।

अभी अभी: मोदी जिंदाबाद कहते हुए बीजेपी में शामिल हुए 3000 मुस्लिम

अंबिका चौधरी ने सपा को छोड़कर बसपा में हुए शामिल

अंबिका चौधरी ने सपा को छोड़कर बसपा में हुए शामिल

अंबिका चौधरी ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि वह कभी मुलायम के सबसे खास माने जाते थे लेकिन अब मैं बसपा में आ गया हूं। उन्होंने कहा कि सपा सेक्यूलर, मुसलमानों, दलितों और पिछड़ों की हिफाजत करने की बजाय परिवार के झगड़े में लगी रही है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव द्वारा अपने पिता मुलायम का अपमान किया गया उससे सभी लोग नाराज हैं।

अभी अभी: अखिलेश ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, शिवपाल को भी किया शामिल

इस दौरान मायावती ने ऐलान किया कि अंबिका चौधरी को सपा से ज्यादा पार्टी में इज्जत देगी। मायावती ने कहा कि बसपा चौधरी को बलिया की उनकी परंपरागत सीट से उम्मीदवार बनाएगी।

 
Back to top button