अंबाला में कुछ नशेडियों ने दो भाइयों सहित चार युवकों को मारे चाकू, एक की मौत

यहां अंबाला छावनी के सेवा समिति स्कूल के पास सोमवार देर रात नशेड़ी युवकों (स्मैक पीए) ने हल्की कहासुनी पर दो भाइयों मोहित और गौरव को चाकुओं से गोद दिया। आसपास के लोग जमा हुए तो हमलावर भागने लगे। उनका एक साथी पकड़ में आ गया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। उधर, भागते वक्त दो नशेडिय़ों ने मोटरसाइकिल से टकराने पर एक्टिवा सवार अमित व दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल एक युवक की मौत हो गई।
देर रात हुई घटना से हंगामा हो गया। चाकू लगने से घायल चारों को पहले छावनी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया और वहां उसे उन्हें चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया गया। रास्ते में मोहित की मौत हो गई। इसी बीच लोगों की पिटाई से घायल नशेड़ी युवक को भी चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा। एंबुलेंस में उसे अस्पताल से लेकर निकली ही थी कि घायलों के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने एंबुलेंस को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। एंबुलेंस चालक की चाबी निकालकर प्रदर्शनकारी बोले, इसे नीचे उतारो, हम इसे नहीं जाने देंगे। शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी गुस्सा फूट पड़ा। बहुत मुश्किल से पुलिस ने लोगों को शांत किया।
हमलावर नशेडिय़ों की कार पर भी फूटा गुस्सा
सेवा सीमित चौक पर खड़ी कार के लोगों ने शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। नशेड़ी इसी कार में सवार होकर आए थे और जब मोहित व गौरव की उनसे कहासुनी हुई तो उन्होंने फोन कर अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया था। कुछ देर बाद ही मोटरसाइकिल पर अन्य साथी भी पहुंच गए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शु़रू कर दी है। मोहित बैटरियों का काम करता था। भाई गौरव के साथ अपने घर बारह क्रॉस रोड खटीक मंडी से बस स्टैंड लाइटें लेने के लिए गए थे। घायल मोहित के बख्खी के नीचे चाकू लगा, जबकि अन्य के पेट, कंधे व हाथ पर तेजधार हथियार से हमला हुआ है।
” मेरे पास युवक की मौत का कोई रुक्का नहीं आया है। इन्हीं के परिजनों ने पता चला कि घायल मोहित ने रास्ते में दम तोड़ दिया है। घायलों के बयान दर्ज होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।