अंबानी को Jio से हुई कितनी कमाई, पहली बार सच आया सबके सामने, आप भी जानिए!

नई दिल्ली.रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के टेलिकॉम वेंचर जियो को लॉन्च हुए लगभग 15 महीने का वक्त हो चुका है, लेकिन उसके चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अब पहली बार जियो से हुई कमाई के बारे में खुलासा किया। हालांकि इस दौरान जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 13.86 करोड़ से ज्यादा हो गई।अंबानी को Jio से हुई कितनी कमाई, पहली बार सच आया सबके सामने, आप भी जानिए!

चार्जेस की शुरुआत के बाद से प्रॉफिट में है कंपनी

लगभग एक साल पहले फ्री डाटा और वॉयस सर्विसेज से भारत के टेलिकॉम सेक्टर में सनसनी फैलाने वाले देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने कहा कि डाटा के लिए चार्ज वसूलने की शुरुआत के बाद से कंपनी प्रॉफिट कमा रही है। हालांकि यह प्रॉफिट इंटरेस्ट और टैक्स की गणना शामिल नहीं करने के बाद है।

घाटा उठाकर भी कमाया प्रॉफिट

शुक्रवार को जारी आरआईएल के नतीजों के मुताबिक रिलायंस जियो इन्फोकॉम का प्रॉफिट बिफोर इंटरेस्ट और टैक्स 260 करोड़ (4 करोड़ डॉलर) रहा। ऐसा पहली बार है, जब अंबानी ने अपने टेलिकॉम बिजनेस से हुई कमाई का खुलासा किया है। हालांकि जियो को 6,150 करोड़ रुपए के रेवेन्यू पर 271 करोड़ रुपए का कुल नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button