अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में गुजारे 197 दिन, तीन अंतरिक्ष यात्रियों की सकुशल वापसी

अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने से अधिक समय गुजारने के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री बृहस्पतिवार को धरती पर लौट आए. इन अंतरिक्ष यात्रियों में नासा की सेरेना ऑनन-चांसलर, रूस के सर्गेई रोकोयेव और जर्मनी के एलेक्जेंडर गर्स्ट शामिल हैं जिन्हें लेकर रूसी सोयूज यान बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार पांच बजकर दो मिनट पर कजाकिस्तान में उतरा. तीनों अंतरिक्ष यात्रियों की सकुशल वापसी के बाद वे काफी उत्साहित नजर आए. सुरक्षित लैंडिंग के बाद उन्हें मेडिकल परीक्षण के ले जाया गया जिसके बाद उनकी स्वदेश रवानगी होगी.

तो इसलिए अमेरिका में भी केन्द्रीय बैंक का चीफ डोनाल्ड ट्रंप की नहीं सुनता, जानें क्यों?

अंतरिक्ष यात्रियों ने रेडियो पर कहा कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं. तीनों यात्रियों ने अंतरिक्ष में 197 दिन बिताए. यह दो अंतरिक्ष यात्रियों सेरेना ऑनन-चांसलर और सर्गेई रोकोयेव का पहला जबकि गर्स्ट का दूसरा मिशन था. धरती पर उतरने के बाद तीनों अंतरिक्ष यात्रियों की शुरुआती चिकित्सकीय जांच की गई. अंतरिक्ष यात्रियों को अपने-अपने देश रवाना होने से पहले स्वागत के लिए जेजकजगान ले जाया जाएगा. नासा ने तीनों अंतरिक्ष यात्रियों की सकुशल वापसी का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए उनका स्वागत किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button