अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर के समेकित शिक्षा की ओर से खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए आयोजित
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा की ओर से खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस लाइंस स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शाहिल, सोमनाथ व प्रज्ञा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
50 मीटर सीनियर बालक वर्ग की में शाहिल प्रथम, विष्णु मौर्य द्वितीय व प्रिस गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, जूनियर वर्ग में सोमनाथ, रवि गुप्त व राजबाबू ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रज्ञा पांडेय पहले, शिवानी दूसरे व रोजी तीसरे स्थान पर रहीं। गुब्बारा युद्ध में राम चरन ने पहला, पिटू ने दूसरा व विष्णु ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी खेल के बालिका वर्ग में शिवानी, रिया मौर्या व नेहा क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। अन्य खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। खास बात यह रही कि इसमें सभी कार्यक्रमों में दिव्यांग बच्चों ने ही प्रतिभा दिखाई।
इससे पहले जिला जज प्रदीप कुमार गुप्ता, सीजेएम हरिराम व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला जज ने बच्चों के कार्य देखकर प्रसन्नता की। कहा कि इनको किसी रूप में कमतर नहीं आंका जाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने किया। विजेता बच्चों को मेडल प्रदान किए। जिला समन्वयक राजेश सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ पांडेय ने किया। शिक्षक याकूब ने कविताएं सुनाई। बीईओ जैनेंद्र कुमार, शिक्षक नेता रवि सिंह, आशुतोष तिवारी, वंदना, कुमकुम श्रीवास्तव, निवेदिता द्विवेदी, आनंद सिंह व ओमशंकर यादव मौजूद रहे।