सुशांत सिंह राजपूत को, अंकिता लोखंडे ने नशे में दी गाली?
यह बात तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में ट्विटर पर अंकिता लोखंडे से अलग हो जाने की पुष्टि की थी। साथ में यह भी लिखा था ‘न अंकिता एल्कोहॉलिक है और न मेरा आचरण खराब है। लोग अलग होते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण समय है।’
ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्मी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर थी कि अंकिता की नशे की लत के कारण सुशांत सिंह राजपूत अलग हो गए हैं। बहरहाल स्पॉटबॉय डॉटकॉम की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है ‘अंकिता को तो नशे की लत थी ही मगर साथ ही सुशांत की नजदीकियां भी कुछ फीमेल फ्रेंड्स के साथ बढ़ रही थी। इनमें से कुछ तो सेलेब्स है।’
खबरी ने यह भी बताया कि एक फिल्ममेकर के यहां हुई पार्टी में सुशांत और अंकिता के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। सूत्र ने कहा ‘यह लड़ाई बहुत ज्यादा भद्दी थी। दोनों ही रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। अंकिता का गुस्सा तो चरम पर था।’
खबरी ने बताया कथित तौर पर दोनों ने ही पार्टी में खूब पी रखी थी। अंकिता को सुशांत सिंह राजपूत की फीमेल सेलेब्स के साथ बढ़ रही नजदीकियों पर गुस्सा आ गया। अंकिता ने पार्टी में ही सभी के सामने सुशांत को गालियां दी। इसके बाद से ही दोनों के बीच दूरियां आ गई।