हॉलीवुड में बनी ये फिल्में जिसने दुनिया भर में मचा दिया था तहलका

बॉलीवुड में तो युद्ध पर आधारित आपने कई फिल्में देखी होंगी फिर वो चाहे भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित हो या फिर भारत-चीन के बीच। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाती रही हैं। लेकिन हॉलीवुड में युद्ध पर आधारित ऐसी फिल्में बनीं जिसने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। इन फिल्मों में सैनिकों के जज्बे और देश के लिए उनकी शहादत को बखूबी दिखाया गया है। आइए आज बात करते हैं दुनियाभर में मशहूर इन 10 फिल्मों की जिसने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था।

टॉप गन’
करीब 33 साल पहले आई फिल्म ‘टॉप गन’ ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया था। ना सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि अमेरिकी फौज के एक ‘सीक्रेट मिशन’ को भी फिल्म ने पूरा किया था। फिल्म ‘टॉप गन’ 1983 में कैलिफोर्निया की एक पत्रिका में इसी नाम से छपे एक लेख पर आधारित है। यह लेख अमेरिकी नौसेना के ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘स्ट्राइक फाइटर टैक्टिस इंस्ट्रक्टर प्रोग्राम’ (SFTI) के बारे में था। एसएफटीआई को टॉप गन भी कहा जाता है। इस कार्यक्रम के तहत नौसेना से जुड़े पायलट्स को फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। उस वक्त टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन’ देखकर लोगों के बीच सेना में भर्ती होने की ऐसी सनक जगी कि उनकी भर्ती के लिए सिनेमा हॉल के बाहर काउंटर तक खोले गए।
करीब 33 साल पहले आई फिल्म ‘टॉप गन’ ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया था। ना सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि अमेरिकी फौज के एक ‘सीक्रेट मिशन’ को भी फिल्म ने पूरा किया था। फिल्म ‘टॉप गन’ 1983 में कैलिफोर्निया की एक पत्रिका में इसी नाम से छपे एक लेख पर आधारित है। यह लेख अमेरिकी नौसेना के ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘स्ट्राइक फाइटर टैक्टिस इंस्ट्रक्टर प्रोग्राम’ (SFTI) के बारे में था। एसएफटीआई को टॉप गन भी कहा जाता है। इस कार्यक्रम के तहत नौसेना से जुड़े पायलट्स को फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। उस वक्त टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन’ देखकर लोगों के बीच सेना में भर्ती होने की ऐसी सनक जगी कि उनकी भर्ती के लिए सिनेमा हॉल के बाहर काउंटर तक खोले गए।

पर्ल हार्बर
78 साल पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान साल 1941 में अमरीकी नौसैनिक अड्डे पर्ल हार्बर पर जापान ने हमला किया था। द्वितीय विश्व युद्ध में अमरीकी जमीन पर यह पहला हमला था। जापान ने एक घंटे और 15 मिनट तक पर्ल हार्बर पर बमबारी की थी। इस हमले में सौ से ज्यादा जापानी सैनिक भी मारे गए थे। इसी हमले पर यह फिल्म बनी थी। 2 अमेरिकी नौजवान दोस्त राफे और डैनी पायलट के रूप में द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेते हैं। राफे इस युद्ध में भाग लेने के लिए इतना उत्सुक होता है कि वह इंग्लैंड के रॉयल एयर फोर्स के साथ यूरोप में लड़ने के लिए चला जाता है। राफे की प्रेमिका एवलिन, डैनी की बाहों में आराम फरमाती है। पर्ल हार्बर पर जापानी हमले से ठीक पहले वे तीनों फिर से मिलते हैं। 2001 में आई इस फिल्म ने आलोचना के बाबजूद कई रिकॉर्ड्स बनाए।

द हर्ट लॉकर
इस फिल्म की कहानी शुरू होती है 2004 में इराक गए अमेरीकी फौज की एक्स्प्लोसिव ऑर्डिनेंस डिस्पोसल युनिट के तीन सैनिकों की तैनाती से। ये सैनिक इराक में आतंकवदियों द्वारा लगाए बमों को डिस्पोस करते हैं। फिल्म में दिन-रात लड़ाई में जूझते सैनिकों के बीच बदलते रिश्ते दिखाए गए हैं। लड़ाई के मैदान से लौट कर घर आने पर भी युद्धभूमि में जाने की तड़प क्या होती है यह इस फिल्म की थीम है। इस फिल्म की निर्देशन किया था केथरीन बिगेलो ने। फिल्म में जर्मी रेनर, एंथोनी मैकी, गाय पियर्स, डेविड मोर्स, रॉल्फ फिएंस ने काम किया था।

ब्लैक हॉक डाउन
साल 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म पत्रकार मार्क बोडेन की किताब पर आधारित है। 1993 में अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज ने सोमालिया के विद्रोही नेता फराह ईदीद को बंदी बना लेता है लेकिन इसके बाद जवाबी कार्रवाई उन पर भारी पड़ती है। दरअसल इस आपरेशन में 18 अमेरिकी सैनिक मारे जाते हैं जबकि 70 घायल हो गए होते हैं। जमीन पर सैनिकों को कम करने के लिए सेना ब्लैक हॉक हेलीकाप्टरों इस्तेमाल करती है। वहां से, अमेरिकी सैनिकों को भारी गोलाबारी का सामना करते हुए अपना संतुलन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर ये फिल्म बनी है।
साल 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म पत्रकार मार्क बोडेन की किताब पर आधारित है। 1993 में अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज ने सोमालिया के विद्रोही नेता फराह ईदीद को बंदी बना लेता है लेकिन इसके बाद जवाबी कार्रवाई उन पर भारी पड़ती है। दरअसल इस आपरेशन में 18 अमेरिकी सैनिक मारे जाते हैं जबकि 70 घायल हो गए होते हैं। जमीन पर सैनिकों को कम करने के लिए सेना ब्लैक हॉक हेलीकाप्टरों इस्तेमाल करती है। वहां से, अमेरिकी सैनिकों को भारी गोलाबारी का सामना करते हुए अपना संतुलन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर ये फिल्म बनी है।

बिहाइंड द एनिमी लाइन्स
साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी में दो पायलट एक देश के चक्कर काटते हैं। सूचना के मुताबिक देश में आर्मी नरसंहार कर रही होती है। ये पायलट ऊपर से फोटो खींच रहे थे तभी उन पर अटैक होता है और उनका प्लेन क्रैश हो जाता है। एक पायलट को मार दिया जाता है। दूसरा जंगल में पड़ा होता है। वह अपनी जान बचाने के लिए भागता फिरता है। उसके पीछे सेना पड़ जाती है। इस बीच नवल कमांडर को ये सूचना मिलती है कि एक सोल्जर मुसीबत में है। वह सैटेलाइट से उस पर नजर रखते हैं और उसे बचाने के लिए मिलिट्री लॉ तोड़ देते है।
साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी में दो पायलट एक देश के चक्कर काटते हैं। सूचना के मुताबिक देश में आर्मी नरसंहार कर रही होती है। ये पायलट ऊपर से फोटो खींच रहे थे तभी उन पर अटैक होता है और उनका प्लेन क्रैश हो जाता है। एक पायलट को मार दिया जाता है। दूसरा जंगल में पड़ा होता है। वह अपनी जान बचाने के लिए भागता फिरता है। उसके पीछे सेना पड़ जाती है। इस बीच नवल कमांडर को ये सूचना मिलती है कि एक सोल्जर मुसीबत में है। वह सैटेलाइट से उस पर नजर रखते हैं और उसे बचाने के लिए मिलिट्री लॉ तोड़ देते है।
वी आर सोल्जर
2002 में आई यह फिल्म लेफ्टिनेंट जनरल हेरोल्ड जी और पत्रकार जोसेफ एल की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘We Were Soldiers Once … and Young’ पर आधारित है। इस फिल्म में अमेरिका और उत्तर वियतनामी बलों के बीच पहली बड़ी लड़ाई की सच्ची कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में सैनिकों के बीच वफादारी, घर और बाहर पुरुषों-महिलाओं की वीरता और बलिदान के बारे दिखाया गया है।
2002 में आई यह फिल्म लेफ्टिनेंट जनरल हेरोल्ड जी और पत्रकार जोसेफ एल की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘We Were Soldiers Once … and Young’ पर आधारित है। इस फिल्म में अमेरिका और उत्तर वियतनामी बलों के बीच पहली बड़ी लड़ाई की सच्ची कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में सैनिकों के बीच वफादारी, घर और बाहर पुरुषों-महिलाओं की वीरता और बलिदान के बारे दिखाया गया है।
हॉलीवुड ने यूं तो पहले भी ऐसी कई फिल्में दी हैं जिनकी दीवानगी दर्शकों में देखते ही बनती है। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन से ही लोकप्रियता और सफलता के जो नए आयाम बनाये हैं उन्हें देखकर सब दंग हैं। कमाई के मामले में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ अभी दूसरे नंबर पर है। लेकिन पहले से पांच नंबर तक कौन सी फिल्में हैं आइए हम आपको बताते हैं।