हॉलीवुड में बनी ये फिल्में जिसने दुनिया भर में मचा दिया था तहलका

पर्ल हार्बर
ब्लैक हॉक डाउन
साल 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म पत्रकार मार्क बोडेन की किताब पर आधारित है। 1993 में अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज ने सोमालिया के विद्रोही नेता फराह ईदीद को बंदी बना लेता है लेकिन इसके बाद जवाबी कार्रवाई उन पर भारी पड़ती है। दरअसल इस आपरेशन में 18 अमेरिकी सैनिक मारे जाते हैं जबकि 70 घायल हो गए होते हैं। जमीन पर सैनिकों को कम करने के लिए सेना ब्लैक हॉक हेलीकाप्टरों इस्तेमाल करती है। वहां से, अमेरिकी सैनिकों को भारी गोलाबारी का सामना करते हुए अपना संतुलन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर ये फिल्म बनी है।
बिहाइंड द एनिमी लाइन्स
साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी में दो पायलट एक देश के चक्कर काटते हैं। सूचना के मुताबिक देश में आर्मी नरसंहार कर रही होती है। ये पायलट ऊपर से फोटो खींच रहे थे तभी उन पर अटैक होता है और उनका प्लेन क्रैश हो जाता है। एक पायलट को मार दिया जाता है। दूसरा जंगल में पड़ा होता है। वह अपनी जान बचाने के लिए भागता फिरता है। उसके पीछे सेना पड़ जाती है। इस बीच नवल कमांडर को ये सूचना मिलती है कि एक सोल्जर मुसीबत में है। वह सैटेलाइट से उस पर नजर रखते हैं और उसे बचाने के लिए मिलिट्री लॉ तोड़ देते है।
वी आर सोल्जर
2002 में आई यह फिल्म लेफ्टिनेंट जनरल हेरोल्ड जी और पत्रकार जोसेफ एल की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘We Were Soldiers Once … and Young’ पर आधारित है। इस फिल्म में अमेरिका और उत्तर वियतनामी बलों के बीच पहली बड़ी लड़ाई की सच्ची कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में सैनिकों के बीच वफादारी, घर और बाहर पुरुषों-महिलाओं की वीरता और बलिदान के बारे दिखाया गया है।
हॉलीवुड ने यूं तो पहले भी ऐसी कई फिल्में दी हैं जिनकी दीवानगी दर्शकों में देखते ही बनती है। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन से ही लोकप्रियता और सफलता के जो नए आयाम बनाये हैं उन्हें देखकर सब दंग हैं। कमाई के मामले में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ अभी दूसरे नंबर पर है। लेकिन पहले से पांच नंबर तक कौन सी फिल्में हैं आइए हम आपको बताते हैं।
Back to top button