हीरानगर में दिखे दो संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

कठुआ के हीरानगर इलाके में दो संदिग्धों के देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया। सीआरपीएफ और एसओजी ने घुसपैठ के संभावित रूटों पर सतर्कता बढ़ाते हुए स्थानीय लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

किश्तवाड़ और उधमपुर के बाद अब कठुआ के हीरानगर में आतंकी देखे गए हैं। दोनों के पास पिटठू बैग थे। इसके बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घुसपैठ के संभावित रूटों व उज्ज क्षेत्र को खंगाला जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि हीरानगर के लौखली इलाके में दो संदिग्ध देखे गए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से लौखली खड्ड, परंगोली और आसपास के इलाकों में तलाशी ली।

एसओजी ने जुथाना पंचायत के इलाकों को भी खंगाला। यह घुसपैठ के पुराने रूठ अंबे नाल, सुफैन, जुथाना व उज्ज दरिया के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हालांकि कोहरे और सर्दी के बीच आतंकी घुसपैठ की संभावना और खुफिया एजेंसियों को लगातार मिल रहे इनपुट के बीच सुरक्षाबल लगातार संवेदनशील इलाकों को पहले से खंगालने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को हीरानगर और राजबाग थाना क्षेत्र के इलाकों को सुरक्षाबलों ने गहनता से खंगाला। यहां सुरक्षाबलों ने यह तलाशी अभियान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए चलाए हैं।

हंदवाड़ा में आतंकी साजिश नाकाम, हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने नौगाम में पीआईए लिखा गुब्बारा बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की एक टीम हंदवाड़ा के राजपोरा गांव में एक नाका ड्यूटी के बाद पास के जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था।

इस दौरान टीम ने जंगल में हथियार और अन्य गोला बारूद बरामद किया। सूत्रों के अनुसार इलाके से इंसास राइफल के 90 कारतूस, एके राइफल के 90 कारतूस, 1 चीनी ग्रेनेड और अन्य सामग्री बरामद की गई है। सूत्रों के अनुसार इस बीच कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में पीआईए लिखा एक हवाई जहाज के आकार वाला गुब्बारा भी बरामद किया गया है। हालांकि इन दोनों बरामदगियों को लेकर पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

तहसील रामकोट के तरडाल गलक में भी संदिग्ध देखे गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार शाम को तीन संदिग्धों को कंधों पर पिट्ठू उठाए जाते हुए देखा गया। सूचना मिलने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप रामकोट ने तरडाल, गलक, छलां और कंदारनू में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई जिसके बाद तलाशी अभियान को रोक दिया गया है।

रामकोट में भी दिखे संदिग्ध चलाया तलाशी अभियानरामकोट। तहसील रामकोट के तरडाल गलक में भी संदिग्ध देखे गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार शाम को तीन संदिग्धों को कंधों पर पिट्ठू उठाए जाते हुए देखा गया। सूचना मिलने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप रामकोट ने तरडाल, गलक, छलां और कंदारनू में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई जिसके बाद तलाशी अभियान को रोक दिया गया है।

जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घने कोहरे के बीच सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है। उनका उद्देश्य सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए सतर्क रहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button