हिमाचल की शादी में अचानक गिरी छत, नाचते-गाते लोगों पर टूटा कहर

वीडियो की शुरुआत सामान्य दिखती है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद कैमरा दूसरी तरफ मुड़ते ही एक हिस्से की छत अचानक बिना किसी चेतावनी के नीचे गिर जाती है।

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती के किस्से तो हर कोई सुनता है। पहाड़, नदियां, वादियां सब कुछ इतना मनमोहक कि लोग बार-बार वहां जाना चाहते हैं। लेकिन इस बार हिमाचल से जो वीडियो सामने आया है। वह आपको आकर्षित नहीं बल्कि डराने के लिए काफी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर किसी भी इंसान की सांस अटक सकती है। प्रकृति की रानी कहलाने वाली इस जगह से ऐसा डरावना सीन सामने आएगा, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत तो नॉर्मल सी लगती है। कैमरा इधर-उधर घूमता हुआ जगह को दिखा रहा होता है। लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जब कैमरा दूसरी दिशा में जाता है तो अचानक एक तरफ की छत बिना किसी चेतावनी के नीचे गिर जाती है। यह सब इतना जल्दी होता है कि देखने वाले समझ ही नहीं पाते कि आखिर हुआ क्या। पलक झपकते ही पूरा हिस्सा नीचे आ गिरता है और वहां मौजूद लोग मलबे में दब जाते हैं। हादसा इतना तेज था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। शुक्र की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

अचानक से गिरा छत

यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में करीब 25 से 28 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 20 के आसपास महिलाएं थीं, जो अचानक गिरी छत के नीचे दब गईं। कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन 3 से 4 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि अगर थोड़ा भी देर हो जाती, तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी।

लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया अलग-अलग रही। कई लोग इस घटना से इतने हैरान थे कि उन्हें यह सच नहीं लगा। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि वीडियो शायद एआई से बना हुआ है, क्योंकि यह इतना अविश्वसनीय लग रहा था। लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे बेहद डरावना बताते हुए कहा कि यह हादसा किसी भी समय, कहीं भी हो सकता है, और पहाड़ी इलाकों में इस तरह की घटनाओं से बचना मुश्किल होता है। वीडियो की सबसे खतरनाक बात यह है कि छत गिरने से कुछ सेकंड पहले तक वहां मौजूद लोग बिलकुल नॉर्मल दिख रहे थे। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि अगले ही पल उनके ऊपर भारी मलबा गिरने वाला है। ऐसी घटनाएं बताती हैं कि चाहे जगह कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, सुरक्षा और सतर्कता हमेशा जरूरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button