हिना खान ने सुनी ब्लड कैंसर से पीडित इस बच्ची की गुहार, और बढाया हाथ

टीवी से ऑस्कर के रेड कार्पेट तक पहुंचने वाली एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं । इस बार हिना अपनी दरियादिली के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं । दरअसल, हिना ने कैंसर से पीडित एक बच्चे की मदद की है । इस बच्चे का नाम अफान है जो कि 10 साल का है।

अफान ब्लड कैंसर से पीड़ित है। हाल ही में इस बच्चे को कसौटी जिंदगी की-2 फेम हिना खान ने मदद ऑफर की है। हिना खान को एक हेल्थ केयर पेज ने टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई थी। हिना ने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया । हिना ने ट्वीट कर फैन फेज को लिखा कि बताएं वो किस तरह से मदद पहुंचा सकती हैं।

हिना खान के इस व्यवहार को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब हिना ने किसी की मदद की हो । कुछ टाइम पहले हिना अपनी गर्दन में आई मोच के चलते फिजियोथैरिपी लेनी पड़ी थी । यहीं हिना ने अपने एक फैन से मुलाकात की थी। जो कैंसर की जंग लड़ रही थी।

हिना ने इस बच्ची की भी मदद की थी । बता दें कि हिना खान आखिरी बार कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरती नजर आई थीं । कान में हिना की फिल्म ‘लाइन्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी। बाद में हिना ने यूरोप में ही अपनी अगली फिल्म ‘विश लिस्ट’ की शूटिंग की। यहां उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ कुछ सुकून के पल भी बिताए ।
अब तक हिना की फिल्म ‘लाइन्स’ रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उन्हें अपनी दूसरी फिल्म इससे पहले ही मिल गई है। इसके अलावा हिना खान फेमस सिंगर अरिजीत सिंह का एक म्यूजिक वीडियो ‘रांझणा’ भी कर रही हैं। खबरों की मानें तो हिना को एकता कपूर का शो ‘नागिन’ भी ऑफर हुआ है ।





