हिंसा के बाद सानोधा गांव में तनावपूर्ण माहौल, ग्वालियर में मिले युवक-युवती को लाने रवाना हुई पुलिस

सागर जिले के सानोधा गांव से शुक्रवार को एक हिन्दू युवती को मुस्लिम युवक भगा ले गया था। इस घटना के बाद शनिवार को गांव में बबाल हो गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को युवती की बारात आनी थी और शादी से पहले ही युवक दुल्हन को भगा ले गया था। इस मामले में जानकारी मिल रही है कि युवक-युवती को ग्वालियर में पुलिस ने पकड़ लिया गया है। ग्वालियर पुलिस की सूचना पर सागर पुलिस इनको लाने के लिए ग्वालियर रवाना हो चुकी है। सागर के सानोधा गांव में शनिवार के दिन हुए बबाल के दूसरे दिन रविवार को गांव का माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। प्रशासन गांव के हालात पर मुस्तैदी से नजर बनाए हुए है और गांव में पुलिस बल तैनात है।

क्या था मामला
सानोधा गांव में शुक्रवार को गांव की एक लड़की लापता हो गई। लड़की की शनिवार को शादी थी। मामले में परिजनों ने खोजबीन की तो उन्हें जानकारी लगी कि गांव का ही युवक उनकी लड़की को भगा ले गया है। यह जानकारी लगते ही परिजन पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को घटनाक्रम बताया। परिजनों की माने तो यहां पुलिस ने ढीला ढाला रवैया दिखाते हुए तीन घंटे बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। लड़की को तलाशने के ठोस प्रयास नहीं किए शनिवार की सुबह जब यह जानकारी गांव में फैली तो लोग आक्रोश में आ गए। उन्होंने आरोपी की दुकान को आग के हवाले कर दिया। जब प्रशासन को जानकारी लगी तो मौके पर दमकल की गाड़ियां लेकर पुलिसबल गांव पहुंचा। तब आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे निपटने में पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा मौके पर जिला कलेक्टर एसपी तथा स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया भी गांव पहुंचे तथा लोगों को समझाया बुझाकर हालत पर काबू पाया। पथराव कर रहे लोगों को समझाइश देते वक्त विधायक प्रदीप लारिया भी चोटिल हुए हैं, जिन्हें पांव में चोट आई है।

विधायक ने लगाए आरोप
सानोधा पहुंचे विधायक ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक तथा इसके परिवार का गांव में आतंक है। यह परिवार तमाम गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त है। इस क्षेत्र में हिंदू युवतियों को फुसला कर भगा ले जाने का यह पांचवां मामला है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं गांव पहुंचे सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि प्रशासन का पहला काम कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसके बाद मामले के प्रत्येक पहलू की जांच की जाएगी।

Back to top button