हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ लाहौर में विरोध प्रदर्शन जारी
पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद उनकी जबरन शादी कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सिंध में दो हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ लाहौर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि होली की शाम को सिंध के घोटकी जिले से पाकिस्तान में रहने वाली दो हिंदू लड़कियों का अपहरण करके जबरन उनका धर्मांतरण कर मुस्लिम बना दिया गया। इस घटना की वजह से हिंदू समुदाय ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनका अल्पसंख्यकों के प्रति आश्वासन याद दिलाया।
कराची से पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजेश धंजा ने बताया कि दो बहनों- 13 साल की रवीना और 15 साल की रीना का कथित तौर पर अपहरण करके शादी के बाद उन्हें इस्लाम कबूल करवा दिया गया। पाकिस्तान ट्रस्ट के मुखिया ने आरोप लगाया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के सड़क पर उतरने के बाद भी पुलिस ने केवल एक एफआईआर दर्ज की है।