भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज सबसे बड़ा दिन है। क्योंकि आज हिंदुस्तान के साथ पाकिस्तान का मैच है और इस दिन का इंतजार हर कोई भारतीय करता है। भारत-पाक का मैच इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच में भारत की जीत के लिए हर कोई दुआ करता है। साथ ही भारत में कई जगह हवन, तो कहीं पूजा-आरती की जाती है। वाराणसी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। क्लिक कर जानें आगे की स्लाइड्स में…
वाराणसी में साधु-संतो ने भी पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शीतला घाट पर गंगा आरती कर भारत के लिए जीत की प्रार्थना की। ये आरती गंगोत्री सेवा निधि की ओर से की गई।
भारत की जीत के लिए पूरे देश में क्रिकेट प्रेमी पूजा-अर्चना, हवन कराते हैं। भारत-पाक का मैच देशवासियों के लिए एक तरह हाई-वोल्टेज मैच होता है।
रविवार को मैनचेस्टर में दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी। वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 7वीं बार टकराएंगी। इससे पहले विश्व कप के इतिहास में कुल 6 बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई है। जिसमें सभी मैचों पर भारत की जीत हुई है।
भारत-पाक मैच में पाकिस्तार पर ज्यादा दबाव होगा। पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक ने भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मैच को ‘भारी दबाव वाला’ करार दिया जो कि ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद उनकी टीम के लिए करो या मरो जैसा बन गया है।