हार के बाद हताश दिखे कप्तान अक्षर पटेल, केकेआर से मैच हारने की बताई वजह

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलावर को खेले गए मैच में 14 रन से हराया और अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए मैच में 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।
जब फाफ और कप्तान अक्षर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी तब एक पल को लग रहा था कि दिल्ली मैच जीत जाएगी, लेकिन सुनील नरेन ने इन दोनों को आउट कर केकेआर की मैच में वापसी कराई और फिर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई।
मैच में मिली जीत के बाद केकेआर की टीम अंक तालिका पर सातवें नंबर पर है, जबकि दिल्ली की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। घरेलू मैदान पर एक बार फिर मिली हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल काफी निराश नजर आए।
Axar Patel ने KKR से मिली हार के बाद क्या कहा?
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने मैच गंवाने के बाद बताया कि मुझे लगता है कि विकेट जिस तरह की थी हमने अपनी गेंदबाजी से पावरप्ले में 20 रन ज्यादा खर्च कर दिए। अक्षर ने ये भी कहा कि हमारे बल्लेबाज बेहतर नहीं कर सके, जिसके कारण हम मैच गंवा बैठे।
उन्होंने ये भी कहा कि विप्रज निगम जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे लग रहा था कि हम जीत सकते हैं, लेकिन अगर आशुतोष क्रीज पर होते तो मजा आ जाता।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अक्षर ने ये भी कहा,
“हमने पावरप्ले में 15-20 रन अधिक रन खर्च कर दिए। चेज के दौरान कैलकुलेशन गलत हो गया और दो तीन सॉफ्ट डिस्मिसल हमें भारी पड़ गया। हालांकि हमने मिडिल ओवर में कोलकाता को रोक दिया। बल्लेबाज़ी में हमने बहुत अच्छी रिकवरी की, हम सिर्फ़ 12 रन से हारे हैं। हम क्लोज़ मुक़ाबले हारे हैं इसलिए यह चिंता की बात नहीं है। विप्रज ने अच्छी बल्लेबाजी की, अगर आशुतोष थोड़ी देर रहता तो पहले मैच की याद आती। बल्लेबाजी में जब भी मैं शॉट लगाने जाता था तो हाथ में दर्द हो रहा था, हालांकि अभी तीन चार दिन का ब्रेक है और मुझे उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले मैं फिट हो जाऊंगा।”