हाफिज सईद ने कहा- आतंकियों की लिस्ट से हटाओ मेरा नाम

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का मुखिया हाफिज सईद खुद पर लगे आतंकवादी ‘टैग’ को हटाने के लिए यूनाइटेड नेशंस की शरण में गया है। टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक हाफिज सईद ने यूनाइटेड नेशन में याचिका डालकर मांग की है कि उसका नाम ग्लोबल आतंकियों की लिस्ट बाहर किया जाए।
हाफिज सईद ने कहा- आतंकियों की लिस्ट से हटाओ मेरा नामये लिस्ट यूनाइटेड नेशन की ओर से बनाई गई है, जिसमें दुनिया के खतरा माने जाने वाले आतंकियों का नाम शामिल किया जाता है। यूनाइटेड नेशन ने 2008 में हुए आतंकी हमलों के बाद उसे आतंकी घोषित करते हुए यूएन सिक्योरिटी काउंसिल रेजोलूशन 1267 की लिस्ट में शामिल किया था।

दरअसल, हाफिज सईद कई महीनों से पाकिस्तान में नजरबंद था और उसे हाल ही में लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा किया गया है। हाफिज ने रिहा होने के कुछ घंटों बाद ही भारत के खिलाफ वीडियो जाहिर करते हुए जहर उगलना शुरू कर दिया था। 

कश्मीर पर पाकिस्तान की दावेदारी के लिए आवाज उठाते हुए हाफिज ने कहा कि जल्द ही कश्मीर आजाद होगा। उसने कहा कि भारत उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। इस बीच हाफिज सईद जब लाहौर स्थित अपने घर में नजरबंदी से आजाद हुआ तो इसका जश्न सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान में मना। 

आतंकी हाफिज तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहा था। उसने रिहाई के बाद अपने ट्विटर हैंडल @jamatudDawaPak पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारत को धमकी दी।

अमेरिकी सरकार ने हाफिज पर एक करोड़ डॉलर (65 करोड़ रुपये) का ईनाम घोषित कर रखा है। पाकिस्तान सरकार ने उसे इस साल जनवरी में नजरबंद किया गया था।हाफिज की रिहाई पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का जहर फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कतई गंभीर नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button