अगर नही मिली हाफिज सईद को फांसी तो भारत कर देगा पाकिस्तान को तबाह….

अगर नही मिली हाफिज सईद को फांसी तो भारत कर देगा पाकिस्तान को तबाह…. जी हाँ!! पाकिस्तान के संसद में अब यही आवाज गूँज रही है कि अगर नही मिली हाफिज सईद को फांसी तो भारत कर देगा पाकिस्तान को तबाह| नवाज शरीफ की पार्टी के सांसद ने जमात-उद-दावा सरगना और मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।सांसद ने सईद को लगातार संरक्षण दिए जाने पर सरकार पर सवाल उठाया है और कहा है कि इसी वजह से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से अलग-थलग पड़ गया है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद राना मुहम्मद अफजल ने दो दिन पहले ही कहा था कि हाफिज सईद कौन से अंडे दे रहा है जो हम उसे पाल रहे हैं? उन्होंने कहा कि जब हम हाफिज सईद पर कार्रवाई नहीं करते तो हमारी विदेश नीति खुद सवालों के घेरे में है। अफजल ने कहा कि भारत ने जेयूडी सरगना सईद पर हमारे खिलाफ ऐसी स्थिति बना दी है कि कश्मीर मुद्दे पर विदेशी प्रतिनिधियों को जवाब देते नहीं बन रहा है। विदेशी प्रतिनिधियों ने हाफिज सईद को भारत-पाकिस्तान के बीच झगड़े की बड़ी वजह बताया।
