हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने युवक को यूं उछाला कि रूह कांप उठे

वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है, इसलिए पूरा माहौल बिल्कुल साफ नजर आता है। शुरुआत में हाईवे पर सबकुछ आम दिनों जैसा लगता है। गाड़ियां अपनी रफ्तार में गुजर रही हैं और कोई हड़बड़ाहट नहीं दिखती।

हाईवे पर जिंदगी जितनी तेज रफ्तार में दौड़ती नजर आती है, खतरा भी उतना ही तेजी से आकर सामने खड़ा हो सकता है। कभी-कभी हादसा इतना अचानक होता है कि इंसान को फौरन समझ भी नहीं आता कि आखिर हुआ क्या है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी कड़वी हकीकत का ताजा सबूत है। कुछ ही सेकंड का यह फुटेज किसी की भी रूह कांपाने के लिए काफी है। वीडियो में दिखाई देने वाला शांत सा माहौल पलक झपकते ही डर और अफरा-तफरी में बदल जाता है। सड़क किनारे खड़ा एक लड़का, पास में मिट्टी हटाता दूसरा शख्स और तभी हाईवे पर 120–140 की रफ्तार से आती एक सफेद कार सब कुछ तहस-नहस कर देती है। आइए विस्तार से जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो किसी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, इसलिए पूरा सीन साफ दिखाई देता है। शुरुआत में हाईवे बिलकुल सामान्य दिखता है। गाड़ियां आती-जाती हैं, लेकिन उनकी रफ्तार नॉर्मल होती है। दो लड़के अपनी-अपनी धुन में काम में लगे रहते हैं। एक दुकान के सामने जमी मिट्टी को हटाने में मशगूल है, जबकि दूसरा सड़क के बिल्कुल किनारे खड़ा मोबाइल देखता हुआ या हवा खाता हुआ नजर आता है। किसी को भी जरा सा भी अंदेशा नहीं होता कि कुछ ही सेकंड में किस तरह का भयानक मंजर सामने आने वाला है।

तेज रफ्तार कार ने लड़के को उड़ाया

इसी शांत माहौल के बीच दूर से एक तेज रफ्तार कार आती दिखाई देती है। कार की स्पीड इतनी तेज है कि कैमरे में वह एक चमकती हुई सफेद लकीर की तरह नजर आती है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी कम से कम 120–140 की स्पीड में रही होगी। सड़क किनारे खड़े लड़के को शायद कार की आवाज भी ठीक से सुनाई नहीं देती और वह बिल्कुल नॉर्मल खड़ा रहता है।

हवा में उछल जाता है लड़का

अचानक कार उसकी तरफ बढ़ती है और देखते ही देखते उस पर चढ़ जाती है। न कोई हॉर्न, न ब्रेक की आवाज और न कोई चेतावनी। हमला इतना तेज और अचानक होता है कि लड़का हवा में उछलकर फ्रेम से बाहर चला जाता है। टक्कर के बाद धूल और मिट्टी का इतना बड़ा गुबार उठता है कि कुछ सेकंड तक कैमरे में सिर्फ धुंध ही दिखाई देती है। इस दिल दहला देने वाले वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Deadlykalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की है। वीडियो को देखते ही लोग सहम गए और कुछ ही घंटों में यह क्लिप तेजी से वायरल होने लगी। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मौत हवा की तरह आई और ले उड़ी।” दूसरे ने सलाह दी, “हाईवे किनारे खड़े होना भी जोखिम है, हमेशा सतर्क रहें।” एक और यूजर लिखता है, “किसी ने नहीं सोचा होगा कि जिंदगी यूं एक पल में खत्म हो जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button