हस्तमैथुन या सेक्स में से कौन बेहतर है, इस खबर को पढ़कर आपको सच में नहीं होगा यकीन

ज्यादातर लोगों के मन में सेक्स और हस्तमैथुन को लेकर कई तरह के सवाल रहते हैं जिसमे से सबसे आम सवाल होता है हस्तमैथुन या सेक्स में से क्या बेहतर है? आमतौर पर सेक्स और मास्टरबेशन के फायदे लगभग बराबर ही होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी दोनों में काफी अंतर है। माना जाता है कि स्वयं आनंद लेने, तनाव दूर करने और नींद लाने, शरीर को आराम प्रदान करने में सेक्स और हस्तमैथुन दोनों सहायक होते हैं। लेकिन यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह सेक्स करना चाहता है या हस्तमैथुन। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हस्तमैथुन और सेक्स में कौन ज्यादा बेहतर है और क्यों।

हस्तमैथुन क्या है – 

अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट्स को छूकर उन्हें उत्तेजित करना, सेक्स टॉय या उंगलियों से खुद को सेक्स की चरम अवस्था में पहुंचाकर आनंद लेना और स्खलित होना हस्तमैथुन कहलाता है। 17 वर्ष की उम्र के बाद ज्यादातर लड़के लड़कियां हस्तमैथुन करना शुरू कर देते हैं। हालांकि हस्तमैथुन करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

सेक्स अच्छा है या हस्तमैथुन –

अपने फेस के अनुसार ही रखें चेहरे पर दाढ़ी, तभी लगेंगे स्मार्ट और कूल

वैसे तो हस्तमैथुन और सेक्स दोनों के फायदे हैं लेकिन आमतौर पर अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि हस्तमैथुन और सेक्स में कौन ज्यादा बेहतर होता है। वास्तव में विशेषज्ञों का मानना है कि हस्तमैथुन की अपेक्षा सेक्स करना ज्यादा बेहतर होता है लेकिन यह व्यक्ति-व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किस कारण से सेक्स या हस्तमैथुन कर रहा है। माना जाता है कि सेक्स पृथ्वी के हर एक जीव के शरीर की प्राकृतिक जरूरत है। सेक्स वास्तव में नर और मादा के शरीर का मिलन है जिसका आनंद ही अलग ही होता है और हस्तमैथुन इसकी जगह कभी नहीं ले सकता है।

हस्तमैथुन करने वालों पर जब शोध किया गया तब यह परिणाम सामने आया कि ज्यादातर लोग हस्तमैथुन परिस्थितिवश करते हैं, जैसे की अगर वे अविवाहित हों, अकेले रहते हों, पत्नी से दूर रहते हों, तलाकशुदा हों या पत्नी उन्हें खुश नहीं कर पा रही हो। स्टडी से यह परिणाम सामने आया है कि यदि सेक्स करने का विकल्प मौजूद हो तो कोई भी व्यक्ति हस्तमैथुन नहीं करना चाहेगा।

सेक्स की तुलना में  हस्तमैथुन क्यों नहीं है बेहतर – 

ज्यादातर लोग हस्तमैथुन को सेक्स से बेहतर नहीं मानते हैं। अलग-अलग लोग इसके अलग-अलग कारण बताते हैं। आइये जानते हैं कि सेक्स की अपेक्षा हस्तमैथुन करना क्यों नहीं है बेहतर।

चूंकि हस्तमैथुन हाथों से किया जाता है इसलिए इसमें खुद को उत्तेजित करने में समय लगता है। कई बार व्यक्ति कई कोशिशों के बाद भी खुद को उत्तेजित नहीं कर पाता है और फिर उसे खुद को उत्तेजित करने के लिए पोर्न वीडियो का सहारा लेना पड़ता है जिससे कि उसे धीरे-धीरे पोर्न देखने की भी आदत हो जाती है।

हस्तमैथुन करना कब फायदेमंद होता है – 

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि हस्तमैथुन और सेक्स दोनों अपनी-अपनी जगह बेहतर हैं लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस परिस्थिति में क्या करना बेहतर होगा। आइये जानते हैं कि किन परिस्थितियों में हस्तमैथुन करना सेक्स से ज्यादा बेहतर होता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि हस्तमैथुन करने से शरीर में उन सभी हार्मोन्स का स्राव नहीं होता है जो सेक्स करने के दौरान होता है। इसलिए हस्तमैथुन करने से व्यक्ति को उतने फायदे नहीं मिलते हैं जितने कि सेक्स करने से मिलते हैं।

कुछ लोगों की धारणा है कि हस्तमैथुन करने से मन खुश रहता है जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि हस्तमैथुन करने से शरीर में हैप्पी हार्मोन या ऑक्सीटोसिन अधिक मात्रा में स्रावित नहीं होता है जिसके कारण तनाव कुछ देर के लिए कम जरूर होता है लेकिन फिर वैसे ही हो जाता है।

मास्टरबेशन करने पर व्यक्ति को वह आनंद नहीं मिल पाता है जो सेक्स करने से मिलता है। इसका कारण यह है कि सेक्स करने के लिए व्यक्ति जब अपने पार्टनर के पास होता है तो उसके शरीर का स्पर्श और शरीर से निकलने वाली गंध उसे मूड बनाने और उत्तेजित करने में मदद करती है जिसके कारण वह सेक्स का भरपूर आनंद लेता है जबकि हस्तमैथुन में मजा लेने के लिए आपको ही पूरी कोशिश करनी पड़ती है।

प्रेगनेंसी से बचने के लिए मास्टरबेशन करना बेहतर – 

यदि आप बिना कंडोम के सेक्स करना चाहती हैं और प्रेगनेंट भी नहीं होना चाहती हैं तो इस स्थिति में आप और आपके पार्टनर के लिए हस्तमैथुन करना बेहतर हो सकता है। जरूरी नहीं है कि हस्तमैथुन सिर्फ अपने हाथों से ही किया जाए। ज्यादातर लोगों को देखा गया है कि यदि वे किसी वजह से सेक्स नहीं करना चाहते हैं तो पार्टनर की सहायता से हस्तमैथुन करते हैं।

Back to top button