हर सुबह महिला करती है कुछ खास, सफाईकर्मियों के चेहरे पर आ जाती है मुस्कान…

आज के समय में जब ज्यादातर लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में उलझे रहते हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों के दिल को छू रहा है.. इसमें एक महिला का ऐसा नेक और सादा काम दिखाया गया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रोज सुबह ठीक 7:15 बजे अपने घर से चाय बनाकर बाहर आती हैं. वह चाय मोहल्ले में आने वाली कूड़ा गाड़ी में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को पिलाती हैं. महिला का यह काम कोई दिखावा नहीं, बल्कि दिल से किया गया एक छोटा सा प्रयास है, जो सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है.
घर की बनी चाय से भर देती हैं दिन में गर्माहट
महिला एक बर्तन में घर की बनी चाय लेकर आती हैं. वह पहले चाय को गिलास में डालकर कूड़ा गाड़ी में काम करने वाले युवक को देती हैं और फिर गाड़ी चला रहे ड्राइवर को चाय पिलाती हैं. सुबह की ठंडी हवा में गर्म चाय मिलते ही सफाई कर्मचारियों के चेहरे खिल उठते हैं. यह देख कर हर किसी का दिल पिघल जाता है.
वीडियो का कैप्शन भी जीत रहा लोगों का दिल
वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा गया है, वह भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. कैप्शन में लिखा है- “एक मां रोज सुबह 7:15 बजे सफाई कर्मचारियों को चाय देने बाहर आती है. उनका यह छोटा सा काम उन सफाई कर्मियों के दिन में गर्माहट भर देता है. यह हमें याद दिलाता है कि दयालुता के छोटे काम भी हमारे शहर के लिए मेहनत करने वाले लोगों के लिए बहुत मायने रखते हैं.”
सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त प्यार
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर @Jimmyy__02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में महिला की सादगी, संवेदनशीलता और अच्छे संस्कारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.कमेंट सेक्शन में कई लोग लिख रहे हैं कि ऐसे ही लोग समाज की असली ताकत होते हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि महिला ने बिना किसी दिखावे के इंसानियत की मिसाल पेश की है. वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि आज के समय में ऐसे वीडियो उम्मीद जगाते हैं और अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं.





