हर शेयर पर 100 रुपये कमाने का मौका, सिर्फ 7 दिन करना होगा इंतजार

फार्मा सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी के शेयरों पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने दांव लगाने की सलाह दी है। खास बात है कि एक सप्ताह के अंदर हर शेयर पर निवेशक करीब 100 रुपये कमा सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया के तौर पर लॉरस लैब के शेयरों को चुना है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि टेक्निकल चार्ट पर इस फार्मा शेयर में ब्रेकआउट आया है।
लॉरसलैब के शेयरों की मौजूदा कीमत 860 रुपये है और मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉपलॉस के साथ एक बड़े टारगेट प्राइस के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह टारगेट एक सप्ताह के अंदर हासिल हो सकता है।
टेक्निकल चार्ट पर शेयरों में ब्रेकआउट
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में लॉरेस लैब के शेयरों को बतौर टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया पिक चुना है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस शेयर ने 20DMA से सपोर्ट लेकर स्ट्रॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई है और यह स्टॉक अपट्रेंड में है। प्राइस के साथ-साथ शेयरों में वॉल्युम भी बढ़ रहा है।
टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेसलैब के शेयरों को मौजूदा स्तरों पर 950 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदा जा सकता है और 815 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर रखें। एक सप्ताह के अंदर शेयरों में यह स्तर देखने को मिल सकते हैं।
लॉरस लैब के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 57 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में इस स्टॉक ने 100% रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। लंबी अवधि में यह फार्मा स्टॉक मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है।
क्या है कंपनी का कारोबार
लॉरस लैब 2005 में स्थापित एक रिसर्च बेस्ड फार्मा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो चुनिंदा एक्टिव फार्मा इंग्रीडियंट (API) का निर्माण करती है और इसके लिए ग्लोबल मार्केट में अग्रणी स्थान रखती है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 46333 करोड़ रुपये है।