हरियाणा: विनेश के गृह जिला दादरी में सम्मानित हुए बृजभूषण शरण सिंह

गांव में रचना परमार को गाड़ी में बैठाकर एक विजय यात्रा निकाली गई। समारोह में सांसद धर्मबीर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कम भीड़ को देखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम में पहुंचे।
कुश्ती की पूर्व खिलाड़ी विनेश फोगाट के गृह जिला में पहुंचकर रविवार को डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सम्मान प्राप्त किया। दूसरी ओर दो दिन से जिला की खापों व पंचायतों की ओर से बृजभूषण के आगमन का विरोध करने और दादरी में एंट्री न देने के प्रेस नोट जारी करने वाली खापों व पंचायतों की धमकी और बयान धरे गए।
रविवार को बौंदकलां में पहलवान रचना परमार की सफलता पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, विधायक सुनील सांगवान, सांसद धर्मबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं, अंतरराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त भी पहुंचे हैं। हालांकि विधायक और सांसद समय के अभाव का हवाला देकर बृजभूषण के आने से पहले ही निकल गए।
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह 11:30 बजे हुई। इससे पहले गांव में रचना परमार को गाड़ी में बैठाकर एक विजय यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में सांसद धर्मबीर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कम भीड़ को देखकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने घोषणा की कि बलाली खेल स्टेडियम में 21 लाख रुपये की लागत से सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनका ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने रचना परमार को स्वर्ण पदक की उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। रचना ने फाइनल में जापान की खिलाड़ी को 9-0 से हराकर यह स्वर्ण पदक हासिल किया था।
हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह के दौरे को लेकर किसान यूनियनों और खाप पंचायतों ने पहले विरोध की घोषणा की थी, लेकिन समारोह के दौरान कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। समारोह में विधायक सुनील भी मौजूद रहे और उन्होंने रचना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
बृजभूषण शरण सिंह ने ग्रामीणों से की मुलाकात, योगेश्वर दत्त भी रहे साथ
पूर्व सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस सुरक्षा के बीच स्टेज से उतरकर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों से हाथ मिलाकर उनका हालचाल पूछा, जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। उनके साथ मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे, जिन्होंने भी समारोह में शिरकत की।