हरियाणा में वोट चोरी के खिलाफ हर घर पहुंचेगी कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस वोट चोरी के खिलाफ फील्ड में उतरने जा रही है जिसका निर्णय नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रदेश कांग्रेस की बैठक में लिया गया। बैठक में हरियाणा मामलों के प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, ए.आई.सी.सी. सचिव एवं सह प्रभारी जितेंद्र बघेल एवं प्रफुल्ल गुडधे, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल मलिक, पूर्व अध्यक्ष उदयभान, सांसद कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा, जय प्रकाश, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण चौधरी, कार्यकारी अध्य़क्ष जितेंद्र भारद्वाज एवं सुरेश गुप्ता, राज्य के विधायक, पूर्व सांसद पूर्व विधायक, सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, हरियाणा से ए.आई.सी. सी. के पदाधिकारी, सदस्य, डैलीगेट्स, पिछली लोकसभा, विधानसभा एवं निगम चुनावों के पार्टी प्रत्याशी, सभी विभागों एवं प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख उपस्थित थे।
विधिक सलाहकार समिति गठित होगी
बैठक में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी गड़बड़ियों और वोट चोरी की घटनाओं की जांच एवं दस्तावेजीकरण के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया और सभी जिलों के लिए समन्वयक नियुक्त किए गए। बैठक में चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए कानूनी विकल्पों की समीक्षा हेतु विधिक सलाहकार समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी इस विषय को हर मंच, घर-घर, गांव-गांव, सड़क, संसद और न्यायालय में उठाएगी। हरियाणा में जिला एवं ब्लॉक स्तर तक जनसभाओं का आयोजन होगा।
ये बने जिला ऑब्जर्वर
कांग्रेस ने वोट चोरी मुद्दे को गति देने के लिए जिला स्तर पर ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए हैं। इनमें नीरज को यमुनानगर, अनिल धंतौड़ी को झज्जर, गिरीश भारद्वाज को नूंह, बलजिंद्र सिंह थारवी को सिरसा, सुधीर चौधरी को फरीदाबाद, राजेश सरदाना को जीद, नरेश हसनपुर को रोहतक, रणधीर राणा पंचकूला, भूपेंद्र लाठर को कैथल, मेहताब अहमद को पलवल, फिरेय सिंह पोसवाल को गुरुग्राम, मनवीर कौर गिल को अम्बाला, शूर्यवीर को सोनीपत, मनदीप सिह शेरगिल को फतेहाबाद, अनंत दहिया को पानीपत, अमित शर्मा को कुरुक्षेत्र, रघबीर भारद्वाज को हिसार, डा मामराज स्वामी को भिवानी, सतपाल दहिया को दादरी, सतनाम सिंह विर्क को करनाल, ऋषि यादव को महेंद्रगढ़, अशोक भुवानीवाला को रेवाड़ी के लिए नियुक्त किया गया है।





