हरियाणा में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी

हरियाणा सरकार बहुत जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से विचार-विमर्श होने के बाद इसकी सूची तैयार कर ली गई है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद कभी भी यह सूची जारी हो सकती है। इसके साथ ही बीते अगस्त में एचसीएस से आईएएस बनने वाले चार से पांच अधिकारियों के भी तबादले किए जाएंगे। तीन से चार अतिरिक्त मुख्य सचिव के विभागों में भी बदलाव होगा।
प्रशासनिक बदलाव की सुगबुगाहट बीते कई महीनों से चल रही है लेकिन पहले सीएमओ से इसकी मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। पिछले दिनों आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ फेरबदल पर पूरा मंथन किया। अफसरशाही भी इस सूची का काफी दिन से इंतजार कर रही है।
सूत्रों के अनुसार जिन अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं, उनमें कुछ जिलों के उपायुक्त व विभागों के प्रमुख शामिल हैं। वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव के स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जाएगा। पांच जिलों में एडीसी के पद भी खाली हैं, वहां भी नियुक्ति की जानी है। वे आईएएस अफसर भी तबादले के इंतजार में हैं, जिन्हें अगस्त में पदोन्नति मिली थी। इनमें अभी तक पांच अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं, जबकि बाकी अधिकारी एचसीएस अधिकारी के रूप में ही कार्यरत हैं।
सरकार ने विकास गुप्ता को नहीं किया रिलीव
इस महीने की शुरुआत में हरियाणा सरकार के वरिष्ठ आईएएस विकास गुप्ता को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। हरियाणा सरकार ने अभी तक उन्हें रिलीव नहीं किया है। वे अभी भी शहरी निकाय विभाग के आयुक्त व सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 25 नवंबर के बाद सरकार उन्हें रिलीव किया जा सकता है।





