हरियाणा में इन लोगों के कटेंगे पानी और सीवर कनेक्शन, जानें क्या है बड़ी वजह?

प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम नगर निगम (MCG) ने पानी और सीवर शुल्क के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी पूरी कर ली है। निगम के 17,000 से अधिक उपभोक्ताओं पर पानी और सीवर शुल्क का 180 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है। इसी राशि को वसूलने के लिए निगम पानी और सीवर कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा।

बताया जा रहा है कि सभी डिवीजन के जूनियर इंजीनियरों (जेई) को वार्ड-अनुसार डिफॉल्टरों की सूची सौंप दी है। जेई अब इन बकायेदारों को बिलों की बकाया राशि जमा करने के लिए केवल तीन दिन का समय देंगे। उसके बाद भी भुगतान न करने वाले सभी घरों और भवनों के पानी और सीवर के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

30 हज़ार लोगों ने ही लगवाया पानी का मीटर

वहीं गुरुग्राम में पानी-सीवर के कुल 1 लाख 87 हजार कनेक्शन हैं, लेकिन इनमें से केवल 30 हज़ार लोगों ने ही पानी का मीटर लगवाया है। मीटरों की कमी के कारण पानी की वास्तविक खपत का आकलन नहीं हो पाता है, जिससे न केवल राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि पानी की बर्बादी भी बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button