हरियाणा के इस जिले में ट्रैफिक पुलिस नहीं काट सकेगी चालान

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के लोगों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। अब जिन जगहों पर CCTV कैमरे या ऑटोमेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम लगे हैं, वहां पुलिसकर्मी फिजिकल चालान (मैन्युअल चालान) नहीं काटेंगे। हरियाणा के डीजीपी ओ.पी. सिंह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को निर्देश दिए हैं कि कैमरों वाले इलाकों में फिजिकल चालान तुरंत प्रभाव से बंद किए जाएं। डीजीपी के मुताबिक, कैमरा आधारित सिस्टम पहले से ही ट्रैफिक नियम उल्लंघनों को रिकॉर्ड कर ई-चालान जारी करता है, इसलिए अब सड़क पर खड़े होकर चालान काटना जरूरी नहीं है।

गुरुग्राम में अब कैमरों से ही होगा चालान

डीजीपी के निर्देश के बाद आदेश डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन को भेजा गया, जिन्होंने इसे तत्काल लागू कर दिया। नई व्यवस्था के तहत 50 प्रमुख चौराहों और हाईवे सेक्शनों पर अब फिजिकल चालान पूरी तरह बंद रहेगा। अब सभी ट्रैफिक उल्लंघनों की कार्रवाई कैमरा फुटेज के आधार पर की जाएगी और चालान सीधे वाहन मालिक के मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजा जाएगा।

कितने स्थानों पर हो रहा है ई-चालान?

फिलहाल गुरुग्राम में 119 स्थानों पर ट्रैफिक उल्लंघनों के चालान जारी होते हैं, जिनमें से 28 जगहों पर लगभग 300 कैमरे लगे हुए हैं। पहले कई बार वाहन चालकों की शिकायत रहती थी कि कैमरे से चालान होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने फिजिकल चालान भी काट दिया, जिससे दोहरे चालान (डुप्लीकेट चालान) की समस्या आती थी। नई व्यवस्था से अब इस परेशानी से राहत मिलेगी।

डीजीपी ने यह कदम क्यों उठाया?

डीजीपी ओ.पी. सिंह का कहना है कि यह फैसला पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए लिया गया है। अब सड़क पर चालान काटने वाले लगभग 450 पुलिसकर्मियों को इस काम से हटाकर क्राइम कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा। इससे पुलिस बल का समय बचेगा और अपराध नियंत्रण में अधिक प्रभावी कार्य किया जा सकेगा।

नई ई-चालान प्रक्रिया के फायदे

ट्रैफिक प्रबंधन अधिक पारदर्शी और आधुनिक होगा।
नागरिकों को दोहरे चालान से राहत मिलेगी।
पुलिस बल अपराध नियंत्रण में अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा सकेगा।
समय और संसाधनों की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button