हरियाणा: कुरुक्षेत्र आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, धर्मनगरी से देंगे प्रदेश को…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल तीन अक्टूबर को धर्मनगरी से प्रदेश की 825 करोड़ रुपए की लागत की 19 परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे 262 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से तैयार पांच नर्सिंग कॉलेज, पुलिस लाइन जींद के 84 आवासों, नारनौल के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह व ब्लॉक का उद्घाटन और 562 करोड़ 49 लाख की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
यहीं नहीं 44.40 करोड़ रुपए से कुरुक्षेत्र के गांव खेड़ी रामनगर में, 43.97 करोड़ रुपए से कैथल के गांव धेरडू में, 39.13 करोड़ रुपए से पंचकूला के गांव खेडावाली में, 45 करोड़ रुपए से फरीदाबाद के गांव दयालपुर में और 47.44 करोड़ रुपए से फरीदाबाद के गांव अरूआ में तैयार नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा तो वहीं 12.03 करोड़ रुपए से जेएलएन फिडर व बीएसबी नहर पर आरडी 69.3 पर दिल्ली-हिसार सड़क पर तैयार दो लेन पुल का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसी तरह पुलिस लाइन जींद में बनाए गए टाइप-2 के 42, टाइप-3 के 36 और टाइप-2 के 6 मकान और महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह ब्लॉक नारनौल का उद्घाटन होगा।
करनाल के असंध उपमंडल में 76.19 करोड़ रुपए से 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, सोनीपत में 138.12 करोड़ रुपए से मातृ एवं शिशु ब्लॉक नागरिक अस्पताल, 33 करोड़ रुपए से नूंह में मातृ एवं शिशु ब्लॉक अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा। इसी तरह करनाल में 20.74 करोड़ रुपए से क्रिटिकल केयर ब्लॉक अस्पताल, सोनीपत में 22.53 करोड़ रुपए से खानपुर कलां में क्रिटिकल केयर ब्लॉक अस्पताल, नूंह में 22.58 करोड़ रुपए से क्रिटिकल केयर ब्लॉक अस्पताल का शिलान्यास भी गृह मंत्री द्वारा किया जाएगा।
25.04 करोड़ रुपए से रोहतक खरखौदा-दिल्ली बॉर्डर सड़क के सुदृढ़ीकरण, रोहतक के कंहेली रोड पर 13.88 करोड़ रुपए से डेयरी काम्पलेक्स, 97.73 करोड़ रुपए से चरखी दादरी में जिला जेल भवन और 86.17 करोड़ रुपए से पंचकूला में जिला जेल भवन के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।





