हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं जरूर करें इन मंत्रों का जप

हरतालिका तीज का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। यह व्रत माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। इस व्रत को मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं रखती हैं। ऐसे में यदि आप पूजा के दौरान इन मंत्रों (Hartalika Teej Mantra) का जप करती हैं तो इससे आपको अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।
पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल में आने वाली तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2025) का व्रत किया जाता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर विधिवत रूप से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं।
साथ ही इस व्रत में शिव-पार्वती की रेत या मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजा करने की भी परंपरा है। माना जाता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है।
हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej 2025 Shubh Muhurat)
भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआरत 25 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से होने जा रही है। वहीं इस तिथि का समापन 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए हरतालिका तीज का पर्व मंगलवार, 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन पार्वती माता और भगवान शिव की पूजा इस मुहूर्त में करना शुभ रहेगा –
हरितालिका तीज का पूजा मुहूर्त – प्रातः 5 बजकर 56 मिनट से सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक
पार्वती जी के मंत्र (Hartalika Teej Mantra) –
ओम पार्वत्यै नमः
ओम उमाये नमः
या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करने का मंत्र –
सिंदूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्।
शुभदं कामदं चैव सिंदूरं प्रतिगृह्यताम्।।
मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मंत्र –
गण गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया।
मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम्।।
शिव जी के मंत्र (Hartalika Teej jaap)
महामृत्युंजय मंत्र –
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
शिव जी का मूल मंत्र –
ॐ नमः शिवाय
शिव गायत्री मंत्र –
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात
शिव जी की कृपा प्राप्ति के लिए मंत्र –
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम् ।
सदावसन्तं हृदयारविन्दे
भवं भवानीसहितं नमामि