हमले के बाद पहली बार पहलगाम पहुंची महबूबा मुफ्ती, बोलीं-पर्यटकों को सुरक्षित रखे सरकार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती रविवार को पहलगाम पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

पर्यटकों ने महबूबा मुफ्ती को फूल भेंट किए और उनका स्वागत किया।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 22 अप्रैल की घटना को पहलगाम के लोगों के लिए सदमे का रूप बताते हुए कहा कि कश्मीरियों ने पर्यटकों की जान बचाने की पूरी कोशिश की। महबूबा ने गृहमंत्री से अपील की कि दहशतगर्दी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के पर्यटन को यह घटनाएं प्रभावित करती हैं, लेकिन पर्यटक इस समय भी यहां आकर यह दिखाते हैं कि वे डरते नहीं हैं। उनका कहना था कि सरकार पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती करें और पर्यटकों को सुरक्षित रखना चाहिए।

साथ ही, महबूबा ने सरकार से अपील की कि पर्यटकों को घोड़े देने वालों को वित्तीय सहायता दी जाए, और इस वर्ष होटलों और टैक्सी संचालकों के ऋण पर ब्याज नहीं लगेगा। महबूबा ने पर्यटन क्षेत्र के संकट को दूर करने और कश्मीर के व्यवसायियों को राहत देने के लिए यह अपील की है।

Back to top button