हत्यारोपित तीनों सगे भाइयों को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

डेहरास के न्योरा गांव में मारे गए वृद्ध रामसमोखन के शव का गम व गुस्से के बीच सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। तनाव के मद्देनजर पुलिस रात से लेकर अंत्येष्टि तक डटी रही। मामले में आरोपित तीनों सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के घर की महिलाओं ने भी घर छोड़ दिया है।
बताते हैं कि गांव में विशाल भू-भाग पर फैला न्योरा तालाब है। इसी के किनारे आरोपित सगे भाइयों सियाराम, रामपाल व महंथे का फूस का घर है। इसी स्थान पर राम समोखन यादव की आबादी की जमीन है, जिस पर वह उपला पाथने व भूसा आदि रखने का कार्य करता था। इस जमीन पर तीनों भाइयों की अर्से से निगाहें थीं और तिल-तिल बढ़कर कब्जा कर रहे थे। जमीन पर हो रही कब्जेदारी को देख पीड़ित ने माहभर पूर्व पंचायत बुलाई थी लेकिन, दबंग विपक्षी उसमें नहीं शामिल हुए। इसी विवाद को लेकर गत दिनों लाठियों से पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। गांव के बगल स्थित गन्ने के खेत में बड़े पुत्र जगतराम ने पिता को मुखाग्नि दी। थानाध्यक्ष बीएन सिंह ने बताया कि हत्या में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।





