स्लीपर में बेटिकट बैठा यात्री बोला- फाइन मार दीजिए न, TTE ने मना किया तो भड़क उठा

22 सेकेंड का यह छोटा सा वीडियो भले ही मिनट भर में खत्म हो जाता है, लेकिन इसमें होने वाली बातचीत ने इंटरनेट पर खूब आग लगा दी है। क्लिप में एक यात्री स्लीपर कोच में बिना टिकट बैठा मिलता है।

ट्रेन में सफर करने वालों को पता है कि चाहे कोई भी डिब्बा हो स्लीपर, एसी या जनरल टिकट हमेशा साथ होना चाहिए। लेकिन हकीकत में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ लोग बिना टिकट ही आराम से रिजर्व कोच में घुस जाते हैं और बैठकर ऐसे रहते हैं जैसे सब उनका ही है। टीटीई जब पूछताछ करने पहुंचता है, तब कुछ यात्री मान जाते हैं, लेकिन कई ऐसे भी मिल जाते हैं जो उल्टा अकड़ दिखाने लगते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो इसी तरह की हरकत को दिखाता है और लोगों को हैरान कर रहा है। तो आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

22 सेकेंड का यह छोटा सा वीडियो भले ही मिनट भर में खत्म हो जाता है, लेकिन इसमें होने वाली बातचीत ने इंटरनेट पर खूब आग लगा दी है। क्लिप में एक यात्री स्लीपर कोच में बिना टिकट बैठा मिलता है। रेलकर्मी उसे शांतिपूर्वक समझाते हुए कहता है, “भाई, जनरल में जाओ। यहां मत बैठो।” लेकिन यात्री बड़े आराम से, मानो कोई बड़ी बात ही न हो, जवाब देता है कि “फाइन मार दीजिए न।” उसकी ये बेफिक्र आवाज सुनकर देखने वालों को भी लग रहा था कि जैसे वह ट्रिप पर नहीं, किसी पिकनिक पर आया हो।

टीटीई ने फाइन लगाने से किया मना

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब टीटीई ने फाइन लगाने से साफ इनकार कर दिया। उसने कहा, “नहीं मारना फाइन। बस बाहर जाओ।” यह सुनते ही माहौल थोड़ा गर्म हो गया। तभी पीछे खड़े एक शख्स ने टीटीई के लहजे पर सवाल उठाते हुए तंज किया, “आप धमकी की तरह क्यों बोल रहे हैं?” बस फिर क्या था। जैसे पूरे सीन को किसी ने रिवाइंड पर डाल दिया हो। टीटीई उस पर भी भड़क गया और बोला, “सब जनरल में जाओ। यहां मत रहो।”

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

पूरी बातचीत किसी छोटे-मोटे ड्रामे से कम नहीं लग रही थी। देखने वालों को भी ऐसा लगा जैसे ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक से लाइव डिबेट शुरू हो गई हो। हर कोई खुद को सही साबित करने में लगा था और माहौल बिल्कुल अलग ही बन गया था। यह वीडियो सबसे पहले रेडिट के r/indianrailways पर यूजर @shutthewindo ने पोस्ट किया था। इसके बाद इसे X पर @MahasayRit11254 ने शेयर किया पोस्ट देखते ही लोग टूट पड़े और जमकर रिएक्शन देने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि खुद रेलवे को दखल देना पड़ा। रेलवे के आधिकारिक हैंडल से रिप्लाई आया,“संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button